Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: जिले के 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर नामांकन स्थल चिह्नित

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 05:27 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन स्थलों का निर्धारण किया गया है जहाँ सुचारू रूप से प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले की 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर 10 अक्टूबर से नामांकन होना है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में होंगे।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को नाम-निर्देशन पत्र प्राप्ति, स्क्रूटनी व प्रतीक आवंटन कार्यों का नियमानुसार और ससमय निष्पादन के लिए नामांकन कोषांग में अपने स्तर से सहायक निर्वाची पदाधिकारी, लिपिक व कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही एसएसपी से उक्त स्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन उम्मीदवारों के साथ समर्थकों की भीड़ भी रहती है। इससे विधि व्यवस्था की समस्या होने की संभावना रहती है।

    इसे देखते हुए उक्त स्थल पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी। उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को नामांकन स्थल पर अभ्यर्थियों के बैठने, हेल्प डेस्क, जेनरेटर, बिजली व पंखा के साथ टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उक्त स्थल पर सीसी कैमरे भी लगाने को कहा है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

    नामांकन की यह होगी व्यवस्था

    • गायघाट-88 विस क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ पूर्वी के कार्यालय में सभी प्रक्रिया होंगी।
    • औराई-89 विस क्षेत्र के जिला पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में सभी प्रक्रिया होंगी।
    • मीनापुर-90 विस क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता, विभागीय जांच के कार्यालय में और शुल्क व राशि प्राप्ति जिला नजारत कार्यालय में होगा।
    • बोचहां-91 (अजा) विस क्षेत्र के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में और शुल्क व राशि प्राप्ति जिला नजारत कार्यालय में होगा।
    • सकरा-92 (अजा) विस क्षेत्र के लिए डीसीएलआर पूर्वी के कार्यालय में सभी प्रक्रिया पूरी होंगी।
    • कुढ़नी-93 विस क्षेत्र के लिए डीसीएलआर पश्चिमी के कार्यालय में सभी प्रक्रिया होंगी।
    • मुजफ्फरपुर-94 विस क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त और निगम कार्यालय में सभी प्रक्रिया होंगी।
    • कांटी-95 विस क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन के कार्यालय में नामांकन की प्रक्रियाएं होंगी।
    • बरूराज-96 विस क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त के कार्यालय में सभी कार्य होंगे।
    • पारू-97 विस क्षेत्र के लिए एसडीओ पश्चिमी के कार्यालय के सभी प्रक्रियाएं होंगी।
    • साहेबगंज-98 विस क्षेत्र के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के सभी कार्य होंगे।