जीविका दीदियों के साथ बड़ी धोखाधड़ी, प्रशिक्षण व रोजगार के लिए स्वीकृत 1.18 करोड़ का गबन
बोचहां में जीविका दीदियों के साथ एक निजी कंपनी द्वारा एक करोड़ अठारह लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है क्योंकि कंपनी ने मशरूम उत्पादन के नाम पर दीदियों को कोई संसाधन नहीं दिया जबकि उन्हें भुगतान किया जा चुका था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संवाद सहयोगी, बोचहां (मुजफ्फरपुर)। जहां एक ओर सरकार जीविका दीदियों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, वहीं दूसरी ओर बोचहां में एक निजी कंपनी ने जीविका दीदियों के लिए स्वीकृत एक करोड़ 18 लाख 58 हजार रुपये की राशि का गबन कर लिया है।
इस मामले में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक पल्लवी मिश्रा ने संबंधित कंपनी एमएस ग्रेविटी एग्रो एंड एनर्जी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रखंड की 60 जीविका दीदियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना था।
इस कार्य में मशरूम उत्पादन के संसाधन उपलब्ध कराने का अनुबंध कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौना डीह स्थित शिवांगी कुमारी की एमएस ग्रेविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी से किया गया था।
समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कंपनी ने किसी भी जीविका दीदी को कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया, जबकि इसके लिए पहले ही राशि का भुगतान किया जा चुका था।
इस प्रकार की धोखाधड़ी से जीविका दीदियों को भारी नुकसान हुआ है और बैंक की राशि का भी गबन कर लिया गया है। शाखा प्रबंधक ने कंपनी की प्रोपराइटर के विरुद्ध उचित कार्रवाई का है।
बतौर एडवांस तीन बार में निकाली गई राशि
जीविका दीदियों के प्रशिक्षण के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के नाम पर कंपनी की ओर से बतौर एडवांस वर्ष 2024 में तीन बार में राशि निकाली गई। बताया जाता है कि इस बीच शिकायत मिलने के बाद बैंक की ओर से विगत 26 अगस्त को जांच कराई गई। इसके बाद मामला सामने आया कि कंपनी ने जीविका दीदियों को कोई संसाधन उपलब्ध ही नहीं कराए।
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से एक करोड़ 18 लाख 58 हजार रुपये के गबन की शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर संबंधित कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। -अन्नपूर्णा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष, बोचहां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।