Bihar Free Bijli: 125 यूनिट फ्री बिजली के बाद भी देने पड़ रहे पैसे? सरकार की इस योजना में वो भी हो जाएगा जीरो
मुजफ्फरपुर में घरेलू उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर हर-घर मुफ्त सोलर पैनल योजना के तहत सोलर पैनल लगवाकर बिजली बिल को शून्य कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ऊर्जा विभाग ने कार्यान्वयन शुरू कर दिया है। मुजफ्फरपुर में कनीय अभियंता सर्वे कर लोगों को सौर ऊर्जा के लिए प्रेरित करेंगे और आवेदन में मदद करेंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। घरेलू उपभोक्ताओं को अगर 125 से अधिक यूनिट बिजली की खपत है तो वह भी जीरो हो सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम हर-घर मुफ्त सोलर पैनल योजना के तरह सोलर पैनल लगा लें।
उसके बाद 125 के ऊपर जो भी यूनिट आएगी वह भी सोलर लगने के बाद खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों बिजली उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम में यह इस बात की जानकारी जनता से साझा की थी।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उर्जा विभाग के सीएमडी ने राज्य के सभी विद्युत अधीक्षण अभियंता को हर घर सोलर योजना का क्रियान्वयन करने का आदेश दिया है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर सर्कल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने सभी डीविजन के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की।
उसके बाद सभी सेक्शन के कनीय विद्युत अभियंता को महीने में पांच-पांच घरों में सोलर लगाने का आदेश दिया है। यह काम पहले शहर से शुरू करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि कनीय विद्युत अभियंता पहले इसका सर्वे करेंगे, फिर लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रेरित करेंगे। अगर उपभोक्ताओं को अप्लाई करने वाला साइट नहीं मालूम है तो बता कर उनको सोलर लगाने के लिए अप्लाई कराएंगे।
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने भी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला लिया है। इसके बारे में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की जानकारी दी।
सरकार के इस योजना का लाभ राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को मिल रहा है। हालांकि अभी भी कई घर ऐसे हैं जिन्हें 125 यूनिट फ्री बिजली के बाद भी पैसे देने पड़ रहे हैं। ऐसे में हर-घर मुफ्त सोलर पैनल योजना से वो अपना बिजली फ्री कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।