Bhojpuri song से अश्लीलता दूर करने के लिए बनाएं सेंसर बोर्ड, लोकगायक Golu Raja ने हर्ष फायरिंग पर भी कही बड़ी बात
Bihar News लोकगायक गोलू राजा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने की बात कही और इसके लिए बिहार में बोर्ड गठन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गीतों को सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलनी चाहिए। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित बाबा गरीबनाथ भजन संध्या में गोलू राजा ने कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए सख्त नियम की ज़रूरत बताई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: भोजपुरी गीतों में अश्लीलता एक बड़ी समस्या है। समाज हो रहे इसके प्रभाव को देखते हुए अब इसको दूर करने की बात होने लगी है। इसको लेकर एक से बढ़कर एक सुझाव आ रहे हैं। लोकगायक गोलू राजा ने कहा, सेंसर बोर्ड होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा नियम बने, जिसके तहत कोई भी कलाकार अगर भोजपुरी गीत जारी करता है तो उसे पहले सेंसर बोर्ड से अनुमति लेनी पड़े। गोलू राजा रविवार को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित बाबा गरीबनाथ भजन संध्या में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगनी चाहिए। इसकी मानीटरिंग के लिए बिहार में एक बोर्ड का गठन आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 12 बजे के बाद हर हाल में आयोजन बंद हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों शादी-विवाह समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार और हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त नियम की जरूरत है।
भोजपुरी संस्कृति की महत्ता पर जोर देते हुए गोलू राजा ने कहा कि अश्लीलता फैलाने वाले कलाकार मंच पर अधिक दिन तक टिक नहीं पाते। उन्होंने नवोदित गायकों को सलाह दी कि वे पहले अच्छे गुरु से संगीत की शिक्षा लें, तभी मंच पर प्रस्तुति दें। अपने गांव नवाडीह पीरो से गायकी की शुरुआत करने वाले गोलू पिता हरेन्द्र कुमार ठाकुर को गुरु मानते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।