Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: राजधानी एक्सप्रेस से लाखों की विदेशी सुपारी जब्त, नागालैंड से भेजा गया था बिहार

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:28 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में राजधानी एक्सप्रेस में कस्टम और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 2225 किलो विदेशी सुपारी जब्त की गई। सुपारी दीमापुर से छपरा भेजी जा रही थी। कुछ बोरों में मादक पदार्थ में इस्तेमाल होने वाली सुपारी मिलने की आशंका है जिसकी जांच जारी है। जब्त सुपारी की अनुमानित कीमत 890000 रुपये है।

    Hero Image
    डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से 2225 किलो विदेशी सुपारी जब्त

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 20503 राजधानी एक्सप्रेस में कस्टम और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 2225 किलो विदेशी सुपारी जब्त की है। उक्त ट्रेन के दोनों पार्सल बोगियों में 16-16 बोरी सुपारी बुक कराकर बंगाल के दीमापुर से छपरा भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम अधिकारी द्वारा जब्त सुपारी का पार्सल कार्यालय में वजन किया गया। उसके बाद वे लोग जब्त कर अपने कार्यालय ले जाएंगे। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। उक्त ट्रेन में सुपारी कह कर ही दीमापुर से छपरा के लिए बुक कराया था।

    अधिकारियों का कहना है कि सुपारी ले जाना कोई अपराध नहीं है, इसलिए दीमापुर से सुपारी पार्सल के माध्यम से छपरा भेजा जा रहा था। लेकिन उसमें कुछ बोरा में ऐसी सूखी सुपारी है कि जिससे मादम पदार्थ में इस्तेमाल किया जाता है। इसको लेकर छानबीन शुरू हो गई है।

    कस्टम अधिकारी को इसकी जानकारी लगी। उसके बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ पार्सल इंचार्ज को भी खबर किया गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस रात करीब पौने आठ बजे पहुंची।

    सूचना के आधार पर इंजन के समीप और गार्ड के समीप वाले दोनों पार्सल बोगियों की तलाशी ली गई। दोनों पार्सल बोगियों में से 16-16 बोरी विदेशी सुपारी बरामद की गई। इधर सुपारी भेजने वाले व्यक्ति जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन के आसपास के अपने कुछ परिचितों को फोन किया।

    इस पर कस्टम और आरपीएफ द्वारा सुपारी जब्त करने की जब जानकारी मिली तो वे शांत हो गए। जब्त सुपारी की कीमत 890000 रूपये बताया गया है।