Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन थी वो? हाजीपुर से चार करोड़ के सोना लूट में क्या था उसका रोल? हर राज से उठा पर्दा

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 09:13 AM (IST)

    Hajipur gold robbery हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस व सुरभि ज्वेलर्स से चार करोड़ के सोना लूट मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। गिरफ्त में आए बदमाशों ने कई तरह की जानकारी दी है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

    Hero Image
    Hajipur gold robbery: सोना लूट की घटना में तीन व अन्य मामले में सात बदमाश गिरफ्तार। फोटो : जागरण

    मुजफ्फरपुर, जासं। Hajipur gold robbery: वैशाली जिला के हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 1.5 करोड़ व सुरभि ज्वेलर्स से चार किलो सोना लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है। विशेष टीम ने सदर थाना के मझौलिया रोड में आस मोहम्मद के घर पर छापेमारी कर वैशाली जिला के नगर थाना के बागदुल्हन के पोखरा मुहल्ले के मो.मेराज, मो.फैजान व वसीम राज को गिरफ्तार किया। जबकि वैशाली जिला के महुआ थाना के चकमजहिद गांव का रवि राज फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक मिस फायर कारतूस, एक खोखा, एक गुप्ती, एक सर्जिकल ब्लेड, दो पि_ू बैग व दो किलो चरस बरामद हुआ है। मो.मेराज पेशेवर लुटेरा गिरोह का सरगना है। इसके अलावा सरैया व अहियापुर थाना क्षेत्र से सात अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। मौके पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान भी मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : सुरेश शर्मा को 'गुर्गों' ने दी गलत जानकारी, मंत्री रामसूरत राय ने खास अंदाज में क‍िया पलटवार

    ड्रग के धंधे में उतरने की तैयारी में था मेराज

    एसएसपी ने बताया कि मेराज ड्रग के धंधे में उतरने की तैयारी में था। इसी को लेकर वह सदर थाना क्षेत्र में अपने गिरोह के साथ आया था। इसके अलावा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश भी रच रहा था। उन्हें सूचना मिली कि यह गिरोह सदर थाना के मझौलिया में आस मोहम्मद के घर में जुटे हैं। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में मेराज सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक मणिभूषण कुमार, रामजीत यादव, देवव्रत कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

    यह भी पढ़ें : ये क्या हो रहा है..मुजफ्फरपुर की ब्यूटी गर्ल मैदान की जगह मोबाइल में खेल रहीं

    पत्नी के साथ तीन दिनों तक की रेकी

    एसएसपी ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ मेराज ने मुथूट फाइनेंस कंपनी व सुरभि ज्वेलर्स की तीन दिनों तक रेकी की। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। मेराज के विरुद्ध नगर थाना, सकरा, औद्यागिक क्षेत्र थाना व समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में 16 मामले दर्ज है। उसके विरुद्ध दो सीसी एसटीआर के तहत भी मामला दर्ज है।

    स्मैक के साथ अहियापुर से तीन गिरफ्तार

    पुलिस ने अहियापुर व विजयीछपरा में छापेमारी कर 19 ग्राम स्मैक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में अहियापुर के सौरभ कुमार, संजय कुमार व विजयीछपरा गांव के पूरन सहनी शामिल है।

    सरैया थाना क्षेत्र से चार बदमाश गिरफ्तार

    एसडीपीओ सरैया व थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मनिकपुर उच्च विद्यालय के निकट छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार ेिकया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में सरैया थाना के वासुदेवपट्टी गांव के राहुल कुमार उर्फ क्रांति, मनिकपुर गांव के कुंदन कुमार, रामपुर महुआ गांव के चंदन कुमार व मनिकपुर गांव के नीतीश कुमार शामिल है। इसके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, चार कारतूस,20 पुडिय़ा स्मैक व दो बाइक जब्त किया गया है। राहुल कुमार उर्फ क्रांति इस गिरोह का सरगना है। उसके विरुद्ध वैशाली व सरैया थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।