मुजफ्फरपुर में बाइक की चोरी कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार
Muzaffarpur crime बेला पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को दबोचा चोरी की तीन वाहन जब्त मामला दर्ज कर भेजा गया जेल पूछताछ में बाइक चोर गिरोह में शामिल और कई के नाम आए सामने नकेल कसने को कवायद तेज

मुजफ्फरपुर, जासं। बेला थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान चार शातिर चोरों को पकड़ा गया है। इन सभी के पूछताछ पर इनके ठिकाने से चोरी की तीन बाइक जब्त की गई है। बेला पुलिस कांड दर्ज कर गिरफ्तार चारों आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बताया कि सदर थाना क्षेत्र में गत दिनों एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। उसी बाइक को लेकर दो शातिर चोर बेला इलाके में बेचने को आए थे। सूचना पर बेला थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ छापेमारी कर दोनों शातिर को दबोच लिया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली। जांच में चोरी की बाइक निकलने के बाद पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई कर अन्य और दो शातिर चोरों को पकड़ा। इन सभी के ठिकाने से चोरी की दो बाइक व एक स्कूटी जब्त की है। पूछताछ में इनकी पहचान बेला छपरा के अमर शर्मा, कन्हौली के निखिल श्रीवास्तव व शैलेंद्र कुमार तथा सादपुरा के मो. छोटू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि निखिल खरीद-बिक्री में अहम भूमिका निभाता था। पूछताछ में बाइक चोरी करने वाले गिरोह में शामिल और कई चोरों के नाम सामने आए हैं। इन पर नकेल कसने को लेकर बेला पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
भूमि विवाद में तलवार से प्रहार कर तीन को किया जख्मी
:देवरिया थाना के बलिया टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर आंख में मिर्च पाउडर झोंक तलवार से हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच तलबार जब्त कर घायलों को पारू पीएचसी में भर्ती कराया। बताया गया कि गांव के बल्ली साह व संतोष साह के बीच जमीन विवाद पूर्व से चल रहा था। विवाद के दौरान संतोष साह बगैरह ने बल्ली साह की पत्नी नीलू देवी और पुत्र धीरंजन कुमार व सन्नी कुमार की आंख में मिर्च पाउडर फेंक कर तलवार से हमला कर दिया जिससे तीनों जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि मामले के आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।