बिहार में Luxury Car से पहुंचे बदमाशों ने गैस कटर से काटी एटीएम, ले उड़े मोटी रकम
मुजफ्फरपुर के सरैया में एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर मोटी रकम की चोरी हुई। शातिरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े। पड़ोस की दुकान में लगे कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हुई जिसमें वे लग्जरी वाहन से पहुंचे थे। एटीएम बिना गार्ड के चल रहा था। पिछले वर्ष भी सदर करजा और सरैया में एटीएम चोरी की घटनाएं हुई थीं पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

संवाद सहयोगी, सरैया(मुजफ्फरपुर)। सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा महादेव बाजार में एसबीआइ की एटीएम को गैस कटर से काटकर शातिरों ने मोटी रकम उड़ा ली। शातिरों ने सीसी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
एटीएम में कितनी रकम थी, इसकी जानकारी घटना के दूसरे दिन गुरुवार की देर शाम तक नहीं मिल सकी है। वहीं मामले में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई गई है।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह टहलने के लिए निकले स्थानीय लोगों ने एटीएम क्षतिग्रस्त देख इसकी सूचना सरैया थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बैंक कर्मियों को घटना से अवगत कराया।
जांच में पता चला कि एटीएम में लगा सीसी कैमरा खराब था। शातिर द्वारा सीसी कैमरे पर कलर का स्प्रे कर दिया गया था। इसके बाद पड़ोस की एक दुकान में लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया। इसमें शातिरों के तस्वीर कैद हो गई है।
इसमें देखा गया कि लग्जरी वाहन से शातिर वहां पहुंचे थे। इसके बाद एटीएम को गैस काटकर चोरी को अंजाम दिया। बता दें कि बैंक शाखा के समीप ही एटीएम लगाई गई है। बताया जा रहा कि मंगलवार को ही एटीएम में कैश लोड किया गया था।
बुधवार को पूरे दिन एटीएम का लिंक फेल रहने से उससे पैसे की निकासी नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार एटीएम में मोटी रकम था। सूचना के बाद गुरुवार की दोपहर पटना से एक्सपर्ट टीम भी पहुंची और एटीएम मशीन की छानबीन की।
बैंक सूत्रों के अनुसार एटीएम में कैश जमा करने वाली एजेंसी ने 20 लाख रुपये एसबीआइ रेडक्रास शाखा से लिए थे। इनमें से चोरी गई एटीएम में कितनी राशि जमा की गई थी उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। अगर पूरी राशि इसमें जमा की गई होगी तो बड़ी रकम की चोरी की आशंका है।
देर शाम तक मामले में सरैया पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है। इस कारण चोरी गई राशि के बारे में पता नहीं चला है। स्थानीय विधानचंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष राजू राय आदि ने बताया कि बिना गार्ड के ही वर्षों से यह एटीएम संचालित हो रही थी।
सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। देर शाम तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के बाद ही राशि का पता चल पाएगा।
एटीएम से चोरी में अब तक गिरफ्तारी नहीं
मुजफ्फरपुर : पिछले वर्ष सदर, करजा व सरैया थाना क्षेत्र के चार एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया था। मामला दर्ज करने के बाद जांच दर जांच कई जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन अब तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बता दें कि पिछले वर्ष करजा में एसबीआइ की एटीएम से 23.64 लाख रुपये की चोरी की गई थी। सरैया थाना क्षेत्र में बहिलवारा जवाहर चौक के समीप एसबीआइ की एटीएम से 31.12 लाख रुपये की चोरी की गई। इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र में दो एटीएम को निशाना बनाया गया था। अंतरराज्जीय गिरोह के शातिरों पर संदेह जताया गया, लेकिन गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।