Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में सरसों तेल 260 रुपये प्रति लीटर, अगला श्रीलंका साबित हो सकता है भारत का एक और पड़ोसी देश

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 09:07 AM (IST)

    पिछले एक माह में नेपाल में महंगाई आसमान छूने लगी है। सीमावर्ती भारतीय बाजार में बढ़ा व्यापार। नेपाल में आलू प्याज नमक की कीमत भारत की तुलना में दोगुनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत और नेपाल की सीमा से तस्करी की आशंका बढ़ने लगी है। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जागरण टीम। नेपाल में आर्थिक संकट और इसके चलते बढ़ी बेतहाशा महंगाई का असर सीमावर्ती बाजारों में दिखने लगा है। पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और रक्सौल से सटे बाजार में नेपाली ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। बीते एक सप्ताह में 20 से 25 प्रतिशत तक कारोबार बढ़ा है। नेपाल के पांडेपुर से इनरवा बाजार में खरीदारी करने आईं रंभा खातून और हरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पिछले एक माह में नेपाल में महंगाई आसमान छूने लगी है। पहले जिन सामान की खरीदारी के लिए भारतीय लोग नेपाल आते थे, हमें यहां आना पड़ रहा है। इसमें काजू, किशमिश, सुपारी, गरम मसाला, मखाना, सूखा मेवा, चप्पल आदि है। नेपाल में इनकी कीमत दोगुनी तक बढ़ गई है। सिकटा के व्यापार संघ से जुड़े कपड़ा व्यवसायी प्रदीप का कहना है कि पहले 12 से 15 लाख प्रतिदिन व्यवसाय होता था। अब 22 से 25 लाख हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन गुना बढ़े नेपाली ग्राहक 

    सीतामढ़ी के सोनबरसा, भिट्ठामोड़ सुरसंड, बैरगनिया सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाली ग्राहकों की भीड़ तीन गुना तक बढ़ गई है। बैरगनिया चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन ने बताया कि किराना सामान की खरीदारी ज्यादा हो रही है। सीमावर्ती जयनगर के किराना व्यवसायी राजकुमार साह ने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा बिक्री बढ़ गई है। पहले जो नेपाली ग्राहक सरसों का तेल एक लीटर खरीदकर ले जाते थे, उनमें से अधिकतर पांच लीटर ले जा रहे हैं।

    रक्सौल में भारतीय मुद्रा में पान मसाला 18 रुपये में मिलता है, जबकि नेपाल में 30 रुपये में है। यहां चावल 60 से लेकर 130 रुपये प्रति किलो है, वही नेपाल में 100 से लेकर 200 में बिक रहा। अन्य खाद्य वस्तुओं का हाल कुछ ऐसा ही है। हाल के कुछ दिनों में दाम में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते रक्सौल में नेपाली ग्राहकों की संख्या बढऩे के साथ वे खरीदारी भी ज्यादा कर रहे। कई तो तस्करी में लग गए हैं। साइकिल पर सामान लादकर ग्रामीण रास्तों से आते-जाते हैं। रक्सौल टेक्सटाइल्स चैंबर आफ कामर्स के सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापार में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

    तस्करी रोकने के लिए एसएसबी सतर्क

    एसएसबी 47वीं वाहिनी इनरवा के इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि खाद्य सामग्री की तस्करी बढऩे की आशंका है। इसे लेकर जवानों को अलर्ट किया गया है।

    कुछ प्रमुख सामान की कीमतों में अंतर

    सामग्री : भारत : नेपाल

    आलू : 8 से 10 : 20 से 25

    प्याज : 15 से 20 : 30 से 35

    आटा : 23 से 25 : 35 से 40

    चावल : 36 से 40 : 50 से 60

    नमक : 12 से 18 : 25 से 30

    चीनी : 42 से 45 : 50 से 55

    सरसों तेल : 175 से 190: 240 से 260

    नोट : सरसों तेल प्रति लीटर, अन्य सामग्री प्रति किलो