मुजफ्फरपुर: मोतीझील में पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 3.11 लाख की लूट, जांच जारी
मुजफ्फरपुर के मोतीझील में पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक पेट्रोल पंपकर्मी से दिनदहाड़े 3.11 लाख रुपये की लूट हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को के ...और पढ़ें

नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही जांच पड़ताल। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । पुलिस की तमाम गश्ती व्यवस्था को धता बताकर हथियार से लैस बेखौफ बाइकर्स बदमाशों ने सोमवार को आदर्श नगर थाने से चंद कदम दूर व्यस्ततम इलाके मोतीझील पांडेय गली में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के सामने पेट्रोल पंपकर्मी से दिनदहाड़े तीन लाख 11 हजार 655 रुपये लूट लिए।
मात्र 10 सेकेंड में फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए पांडेय गली से बसंती गली के रास्ते दीवान रोड की ओर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। सूचना पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर एएसपी वन, नगर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पहुंचकर जांच की। आसपास में लगे सीसी कैमरे के वीडियो फुटेज खंगाले।
इसमें बाइक सवार तीन बदमाशों की तस्वीर कैद मिली है। इसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। सूचना संग्रह कर विशेष टीम कई जगहों पर कार्रवाई कर रही है।
बताते हैं कि स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप से कर्मी मणिकांत श्रीवास्तव (70) दोपहर करीब 12.20 बजे तीन लाख 11 हजार 655 रुपये लेकर साइकिल से पांडेय गली स्थित पीएनबी की शाखा पर पहुंचे। उनके रुकने के साथ ही पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए।
एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर उसी पर बैठा था। हेलमेट पहने दो बदमाश उतरे। एक आगे बढ़ा और पिस्टल से पेट्रोल पंपकर्मी के हाथ पर वार करते हुए साइकिल में टांगे गए रुपये से भरे थैले को लूट लिया। दोनों बदमाश के हाथ में हथियार था।
बाइक पर बैठा बदमाश का चेहरा खुला था। करीब 10 सेकेंड के अंदर घटना को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों बदमाश पांडेय गली के आगे बसंती गली के रास्ते दीवान रोड की ओर हथियार लहराते हुए भाग निकले। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
इसके आधार पर बाइक की भी पहचान कर ली गई है। नंबर से डिटेल निकालकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया होगा। बहरहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया घटना के बाद पेट्रोल पंपकर्मी ने शोर भी नहीं मचाया। कुछ समय बाद घटना की लोगों को जानकारी मिली। लोगों का कहना है कि पीड़ित अगर तुरंत शोर मचाते तो गली में बदमाश पकड़ लिए जाते।
इससे पेट्रोल पंपकर्मी की गतिविधि भी संदेह के घेरे में है। इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। इसके लिए पेट्रोल पंप के अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।
कई दिनों से बदमाश कर रहे थे रेकी, कई फुटेज खंगाले
घटना के बाद पुलिस ने स्टेशन रोड से लेकर मोतीझील इलाके के कई सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पिछले कई दिनों से पेट्रोल पंपकर्मी की रेकी कर रहे थे। उसके आने-जाने का समय बदमाश को पता था तभी तो बैंक पहुंचने के साथ ही बदमाश पीछे से वहां पहुंच गए।
इसके बाद वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंपकर्मियों की भी गतिविधि की जांच की जाएगी। इसके लिए सभी के मोबाइल का काल डिटेल की जांच की जा रही है।
-घटना की जांच की गई है। सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
- कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।