मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदाराबाद के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन में अभी देरी, कहां फंसा पेच?
गयाजी में प्रधानमंत्री चार नई ट्रेनों की घोषणा करेंगे जिनमें से फिलहाल एक अमृत भारत ट्रेन ही चलेगी। मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन में देरी होगी क्योंकि लाइन की फिजिबिलिटी अभी नहीं हो पाई है। मुजफ्फरपुर में एक रैक स्टैंडबाय में रखा गया है। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं जिनमें मोबाइल होल्डर बेहतर शौचालय और एयर स्प्रिंग बॉडी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गयाजी में शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गयाजी-दिल्ली, मुजफ्फरपुर-हैदराबाद सहित चार गाड़ियों की घोषणा करेंगे, लेकिन फिलहाल इनमें एक ही अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए पटना में अमृत भारत ट्रेन को तैयार कर रखा गया है, लेकिन मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदाराबाद के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन में अभी देरी होगी।
इस लाइन की फिजिबिलिटी अभी नहीं हो पाई है। संभवत: एक सितंबर को मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। हालांकि, एक रैक अमृत भारत का मुजफ्फरपुर में स्टैंडबाय में रखा गया है, लेकिन उसको अभी तैयार नहीं किया गया है। यह रैक 17 अगस्त को दानापुर से आया था।
यहां से आगे-पीछे दोनों इंजन को रैक से काट कर मेंटेनेंस के लिए समस्तीपुर इलेक्ट्रिक शेड में भेजा गया था। उसके बाद रैक को मुजफ्फरपुर में बीबीगंज की तरफ 21 नंबर स्टैबलिंग लाइन में आरपीएफ की निगरानी में रख दिया गया था। गुरुवार को दोनों इंजन मुजफ्फरपुर में आने के बाद उक्त रैक के दोनों तरफ लगा दिया गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को वैशाली से गयाजी और गयाजी से उसी मेमू ट्रेने को दो पार्ट करके गयाजी से कोडरमा के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद गयाजी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया जाएगा, लेकिन पूर्णिया से पटना चलने वाली वंदे भारत का रूट तय नहीं होने से उसकी केवल घोषणा होगी। चलाई नहीं जाएगी। रेल सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत को पूर्णिया से मुजफ्फरपुर होते पटना चलाया जाएगा।
अमृत भारत ट्रेन के कोच की खासियत
पहली बार अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलने पर लोगों में काफी खुशी है। बता दें कि इस ट्रेन के कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसके कोच में हवाई जहाज की तर्ज पर रेडियम एलिमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप, एयर स्प्रिंग बॉडी जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।
साथ ही डिब्बे के हर शौचालय में इलेक्ट्रो न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमेटिक सॉप डिस्पेंसर और एरोसॉल आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है। इससे स्वच्छता और सुरक्षा बेहतर होगी। इस ट्रेन के शौचालयों बनाने में शीट मेटल कंपाउंड सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे रखरखाव आसान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।