Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जेल बनेगा सुधार केंद्र, कैदियों को पेंशन सहित मिलेंगी ये खास सुविधाएं
मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में अब टीबी रोगियों को पोषण राशि और बंदियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। कारा सुधार समिति के अध्यक्ष पवन जायसवाल ने रोजगार प्रशिक्षण से जोड़ने की भी घोषणा की। अब बंदियों को पेंशन स्वास्थ्य सहायता मिलेगी और उन्हें स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही शौचालयों की स्थिति सुधारी जाएगी और अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद टीबी मरीजों को अब पोषण राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही बंदियों को रोजगार प्रशिक्षण से जोड़ने की भी योजना बनाई गई है।
बिहार विधानसभा की कारा सुधार समिति के अध्यक्ष विधायक पवन जायसवाल ने केंद्रीय कारा का निरीक्षण करते हुए यह घोषणा की।
कारागार बनेगा सुधार केंद्र
पवन जायसवाल ने बताया कि अभी तक बंदी इन सुविधाओं से वंचित थे, अब उनको ये सुविधा मिलेगी। बंदी संवाद में समिति अध्यक्ष ने कहा कि कारा केवल दंड देने की जगह नहीं, बल्कि सुधार का केंद्र होना चाहिए। साथ ही उन्होंने बंदियों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया।
कारागार में शौचालयों की स्थिति सुधरेगी
वहीं, अन्य सुविधाओं के बारे में भी ध्यान देने की बात कही गई। एक कमरे में 60-70 बंदियों के लिए केवल एक शौचालय है, जिसकी वजह से लंबी लाइन लगती है। इस स्थिति में सुधार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह अंग्रेज काल का सिस्टम है। इसको दूर किया जाएगा।
बंदियों के रोजगार, पेंशन व सुधार पर दिया बल
जिला उद्योग प्रबंधक बंदियों को कच्चा माल उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे हुनरमंद बन सकें। विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों को वृद्धावस्था पेंशन, महिला बंदियों को विधवा पेंशन और दिव्यांगों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
मासिक सहायता भी मिलेगी
टीबी से पीड़ित बंदियों को एक हजार और एड्स मरीजों को 1500 मासिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ कारा में काम करने वाले बंदियों के लिए श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि शौचालय, यूरिनल और पेयजल की सुविधा बढ़ाने के लिए भवन निर्माण विभाग और नगर निगम को निर्देश दिए गए।
कारा परिसर में हाई मास्ट लाइट, कूड़ेदान और हरित क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। कारा की व्यवस्था व अनुशासन को देखकर कारा अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता की सराहना की।
निरीक्षण में भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, सिविल सर्जन डा अजय कुमार, एसीएमओ डा सी.एस. प्रसाद व कारा के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
Muzaffarpur News: एक्शन में DIG, मोतीपुर इंस्पेक्टर को किया निलंबित; अन्य को मिली चेतावनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।