Muzaffarpur: 168 प्रधानाध्यापकों पर गिरी गाज, 10% वेतन स्थगित; DPO ने जारी किया शोकॉज नोटिस
मुजफ्फरपुर के 16 प्रखंडों में छात्रों का डेटा अपडेट न होने से उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। डीपीओ लेखा योजना ने 168 लापरवाह प्रधानाध्यापकों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण मांगा है और सितंबर 2025 से 10% वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है। डीबीटी योजना का उद्देश्य सरकारी लाभ सीधे छात्रों के खाते में पहुंचाना है।

क्या है डीबीटी?
प्रधानाध्यापकों के बीच टैबलेट वितरित, मिलेगा प्रशिक्षण
दूसरी ओर, पताही में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सोमवार को पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुफरान आलम ने सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए।
प्राथमिक विद्यालयों को दो-दो और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को तीन-तीन टैबलेट प्रदान किए गए हैं। बीईओ ने बताया कि टैबलेट मिलने से शैक्षिक गतिविधियों की निगरानी में आसानी होगी, जिससे शिक्षण व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने प्रधानाध्यापकों को टैबलेट में सिम लगाकर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। टैबलेट के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति, शैक्षिक प्रगति और विद्यालय की दैनिक गतिविधियों की आनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही, शिक्षकों को टैबलेट के सही उपयोग के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।