Auto से मोतिहारी जा रही युवती रास्ते में पानी पीते ही हुई बेहोश, SKMCH में इलाज के दौरान मौत, घटना से परिवार सन्न
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में एक युवती की पानी पीते ही अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई। मृतका मोतिहारी जिले की नेहा कुमारी थी। परिजनों ने शहर से लौटते समय हुई इस घटना के बाद पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने एसकेएमसीएच पुलिस कैंप में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की में मंगलवार को एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पानी पीते समय वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। आनन-फानन में परिजन उसे एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी सतींद्र साह की 19 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले को लेकर मृतका की मां मुन्नी देवी ने एसकेएमसीएच पुलिस कैंप में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में बताया कि वे लोग शहर से टेंपो से लौट रहे थे। इसी दौरान नेहा को प्यास लगी तो टेंपो रुकवाकर उसे पानी दिया गया। पानी पीते ही वह अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी।
स्वजन तत्काल उसे एसकेएमसीएच के आपातकालीन वार्ड में लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
एसडीपीओ टू ने किया एसकेएमसीएच ओपी का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर : एसडीपीओ नगर टू विनिता सिन्हा ने मंगलवार की दोपहर एसकेएमसीएच ओपी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीपीओ टू ने ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम से एसकेएमसीएच परिसर की विधि-व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। साथ ही उन्होंने दर्ज मामलों की जांच की प्रगति की समीक्षा की।
जांच अधिकारी को केस डायरी और प्रगति रिपोर्ट तय समय सीमा के अंदर सौंपने का सख्त आदेश दिया। एसडीपीओ टू ने बताया कि एसकेएमसीच ओपी पर पदस्थापित पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई है। सभी पदाधिकारियों को केसों के जांच व निष्पादन को लेकर आदेश दिया गया है।
एसकेएमसीएच में घुमने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। बिचौलिए पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को लगातार परिसर में गश्ती में रहने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।