Muzaffarpur News: आरडीजेएम मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर मरीज की मौत
मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में मरीज की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक सकरा प्रखंड का रहने वाला था और कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती था। परिजनों ने बताया कि वह शौचालय जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया। बाद में उसका शव अस्पताल के पीछे कचरे के ढेर पर मिला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संवाद सहयोगी, कुढ़नी(मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: तुर्की थाना क्षेत्र के मनरिया स्थित आरडीजेएम अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मरीज की मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन बहुत देर तक इस घटना से अनजान रहा, जबकि मरीज का शव अस्पताल के पीछे कचरे के ढेर पर गिरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है।
मृतक की पहचान सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र राम (47 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मृतक के स्वजन ने बताया कि वह शौच करने के लिए रूम से बाहर निकले थे।
बहुत देर तक नहीं लौटने के बाद उनकी खोजबीन की गई। काफी तलाश के बाद कचरे के ढेर पर वह गिरे पड़े थे। उनकी मौत की पुष्टि होते ही परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई।
तुर्की थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के स्वजन ने अब-तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आरडीजेएम अस्पताल में मानसिक रोगी के इलाज की व्यवस्था है।
सकरा के मरीज का उसी वार्ड में इलाज चल रहा था। शौचालय में जाने की बात कहकर बेड से उठकर गया था। कुछ देर तक वापस नहीं लौटा तो इधर-उधर खोजा। कही नहीं मिला तो कुछ देर बाद किसी ने छत से नीचे देखा तो एक व्यक्ति को गिरा देख शोर मचाया।
स्वजन ने शव की पहचान की। अस्पताल की देखरेख कर रहे मनीष कुमार ने मोबाइल पर बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगी की मौत छत से गिरकर होने की जानकारी मिली है। तुर्की पुलिस को सूचना दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।