Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारू में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोश को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भेजी गई

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:11 PM (IST)

    Muzaffarpur News पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात हुई घटना। सोते समय बदमाशों ने अभिमन्यु कुमार (26) की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके गर्दन में गोली मारी है। इस तरह की घटना से लोगों में आक्रोश है। इसको देखते सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

    Hero Image
    पारू में हत्या के बाद घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/पारू। Muzaffarpur News: जिले के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात बरामदे पर सो रहे स्वर्गीय संजय सिंह के पुत्र अभिमन्यु कुमार (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों द्वारा गर्दन में एक गोली मारी गई है। घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा अश्विनी कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंच‌ मामले की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर स्वजन उग्र हो गए। शव देने से इनकार कर रहे हैं। स्वजन और ग्रामीण सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं।

    घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शांति बहाल रखने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है। घटना की वजह की जानकारी भी नहीं मिल सकी है।