बिहार में DM के घर के पास किराना कारोबारी के साथ हो गया कांड, पुलिस ने खंगाला CCTV... मिल गया सबूत!
मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गिरोह का आतंक जारी है। गुरुवार सुबह खुदीराम बोस कचहरी गेट के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यवसायी से सोने की चेन छीन ली गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। हाल ही में एक चिकित्सक की पत्नी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी। स्थानीय लोगों ने सुबह गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शहर में बाइकर्स बदमाशों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी व न्यायाधीश आवास के समीप खुदीराम बोस कचहरी गेट के समीप मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने किराना कारोबारी रंजन कुमार के गले से सोने की चेन छीन ली।
इसके बाद बदमाश भागने लगे। बाइक से उसका पीछा भी किया गया, लेकिन पकड़ में नहीं आया। घटना के बाद इलाके में गहमागहमी बनी रही। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला गया। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बताया गया कि प्रत्येक दिन की भांति कारोबारी ब्रह्मपुरा जूरन छपरा स्थित घर से मॉर्निंग वॉक के लिए गुरुवार की सुबह निकले थे। इसी क्रम में खुदीराम बोस कचहरी गेट के समीप सुबह सवा छह बजे पल्सर सवार दो बदमाश आए और उनके गले से करीब करीब 15 ग्राम के सोने की चेन छीन लिए। इसके बाद दूसरे बाइक सवार के साथ कुछ दूरी तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
चिकित्सक की पत्नी से दो दिनों पूर्व छीन ली गई थी चेन, गिरफ्तारी नहीं:
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड इलाके में में दो दिनों पूर्व एक चिकित्सक की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली गई थी। सीसी कैमरे के फुटेज में बाइक सवार दो बदमाशों के तस्वीर कैद मिले। मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की कवायद में पुलिस जुटी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके बाद गुरुवार को फिर शहर के अंदर दूसरी घटना को अंजाम दिया गया।
सुबह में गश्ती नहीं होने से घटना को अंजाम देकर भाग निकलते बदमाश:
स्थानीय लोगाें ने कहा कि सुबह में पुलिस की गश्ती नहीं होती है। इसके कारण मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन छिनतई की घटनाएं हो रही है। स्थानीय लोगों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से सुबह में गश्ती दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि चेन छिनतई की घटनाएं पर रोक लग सके। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे रोटेशन में गश्ती निकलती है।
चेन छिनतई की घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। फुटेज को विभिन्न जिलों की पुलिस से साझा किया गया है। सुबह में गश्ती बढ़ाने को लेकर भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए है। इसमें कोताही पर पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। - किरण कुमार, सिटी एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।