Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के SSB कैंप परिसर में गिरा ड्रोन, मची अफरातफरी; फिर पता चली असली वजह

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित एसएसबी कैंप में ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि एसकेएमसीएच के छात्र तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन उड़ा रहे थे जिसकी बैटरी खत्म होने के कारण वह कैंप में गिर गया। पुलिस ने जांच के बाद ड्रोन छात्रों को सौंप दिया और एसएसबी कैंप की ओर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के एसएसबी कैंप परिसर में गिरा ड्रोन, मची अफरातफरी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर स्थित एसएसबी कैंप परिसर में सोमवार को ड्रोन गिरा। इसके कारण कई तरह की आशंकाएं होने लगी थी। जवानों में अफरातफरी मच गई थी। कैंप परिसर में मौजूद जवान तुरंत अलर्ट मोड में आ गए। अपना-अपना पोजिशन लेने लगे। जवानों ने मामले की जानकारी हेडक्वार्टर को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडक्वार्टर से मिले आदेश के बाद गिरे ड्रोन वाले स्थल की जवानों ने घेराबंदी कर उसकी निगरानी शुरू कर दी। इसके बाद एसएसबी हेडक्वार्टर की ओर से अहियापुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। अहियापुर पुलिस एसएसबी कैंप पहुंचकर इसकी जांच की। इसके बाद ड्रोन को जब्त किया गया।

    जांच में यह बात सामने आई कि एसकेएमसीएच के छात्रों ने तस्वीर के लिए ड्रोन उड़ाया था। बैट्री डाउन होने से यह एसएसबी कैंप में गिर गया। मामले को लेकर एसएसबी के एएसआई ओमवीर सिंह ने थाने में आवेदन दिया है।

    थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पूरे मामले की तहकीकात की गई। ड्रोन कैमरे के मिले लोकेशन के आधार पर जांच की गई। इसमें एसकेएमसीएच का लोकेशन आया। इसके बाद एसकेएमसीएच ओपी पुलिस के नेतृत्व मे मेडिकल छात्रों से संपर्क किया गया।

    जांच के दौरान मेडिकल छात्रों से पूछताछ की गई। छात्रों से एसकेएमसीएच की फोटाेग्राफी के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाने के बारे में पता चला।

    मेडिकल छात्रों ने बताया कि ड्रोन कैमरा का बैट्री डिस्चार्ज हो जाने के कारण वह गिर गया था। थानाध्यक्ष ने बताया है कि जांच के बाद ड्रोन को मेडिकल छात्रों के हवाले कर दिया गया है। एसएसबी कैंप लोकेशन की ओर ड्रोन उड़ाने पर पावंदी लगा दी गई है।

    बता दें कि एसएसबी कैंप से सटे एसकेएमसीएच का कैंपस है, इसलिए ड्रोन एसएसबी कैंप के परिसर में गिर गया था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Land Acquisition: इस जिले में 26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी नीतीश सरकार, 140 परिवार होंगे प्रभावित

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur: कृषि विभाग की जमीन के दाखिल-खारिज को रद करने की प्रक्रिया शुरू, 44 डिसमिल भूमि का मामला