रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, 9 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट एक्सटेंशन को दी मंजूरी; जानिए पूरी डिटेल
मुजफ्फरपुर से चलने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों के रूट में रेलवे बोर्ड ने बदलाव किया है। जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस अब आरा तक जाएगी वहीं अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस नरपतगंज तक और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस सहरसा तक चलेगी। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं फिर भी ट्रेनों में काफी भीड़ रही। सुरक्षा बल यात्रियों को सुविधापूर्वक चढ़ने में मदद करते दिखे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। यात्रियों सुविधाओं को लेकर रेलवे बोर्ड ने नौ जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की मंजूरी प्रदान की है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बुधवार को दी।
13225/26 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार दिया गया है। 13225 जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10:50 बजे चलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रुकते हुए जयनगर तक जाएगी।
14604/03 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार किया गया है।14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 13:25 बजे चलेगी। 02:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। सहरसा और नरपतगंज के बीच यह सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर एवं ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।
19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार दिया गया है। 19483 अहमदाबाद-बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 00:35 बजे चलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रुकते हुए 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। 19484 सहरसा-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सहरसा से 16:40 बजे चलेगी।
परीक्षार्थियों के लिए चली दो स्पेशल ट्रेनें, फिर भी अन्य ट्रेनों में भीड़
परीक्षार्थियों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा बुधवार को दो अलग रूटों पर दो पैसेंजर ट्रेनें चलायी गईं, फिर भी इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनों में काफी भीड़ हो गई। परीक्षार्थियों की आने वाली भीड़ को लेकर आरपीएफ, जीआरपी पहले से सतर्क थी।
भीड़ को आते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बल के साथ मौजूद हो गए। छोटे वाले लाउड कर से परीक्षार्थियों को आराम से चढ़ने तथा ऐसी, स्लीपर कोच छोड़ कर बैठने की सलाह दी।
सभी पुलिस कर्मी एसी कोच के पास खड़े हो गए, इससे सीट कब्जा होने से बच गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन से एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम को चार बजे पटना के लिए तथा दूसरी ट्रेन सिवान के लिए शाम छह बजे चलायी गई।
इसके पहले आए कई ट्रेनों में परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया। इसको लेकर जंक्शन पर पूरी दिन भीड़-भाड़ रही। जयनगर-दानापुर से पहले पटना वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इसको लेकर इंटरसिटी के यात्रियों को रहत मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।