Muzaffarpur News: तुर्की थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, अब खतरे में पड़ी नौकरी; इस वजह से SSP ने लिया एक्शन
मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में छात्रा से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तुर्की थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा को कार से अगवा कर दबंग मुकेश राय द्वारा दुष्कर्म करने के मामले की कार्रवाई में शिथिलता बतरने के आरोप में एसएसपी सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने इसकी जानकारी दी। कहा कि थानाध्यक्ष के अलावा ओडी पदाधिकारी व 112 की टीम में तैनात पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है। निलंबन के बाद इन सभी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी को पकड़ने में नहीं दिखाई गई थी रुचि
विदित हो कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित को गिरफ्तार करने में रुचि नहीं दिखाई थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस अगर चाहती तो आरोपित शनिवार की रात ही पकड़ा जाता।
इसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पीड़ित स्वजन द्वारा दिए गए आवेदन को लेकर रिसीविंग नहीं दिया गया था। दूसरे दिन थाने पर आकर थानाध्यक्ष से मिलने की बात कही गई थी।
इन सभी बिंदुओं को लेकर इन तीनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। आरोप है कि डयूटी में तैनात ओडी पदाधिकारी द्वारा कहा गया था कि रविवार की सुबह थानाध्यक्ष आएंगे। उनसे आकर मिल लीजिएगा।
इसके बाद स्वजन देर रात वहां से घर पहुंचे। रविवार की सुबह में तुर्की थाने की पुलिस की ओर से कोई काल नहीं आने पर पीड़ित के साथ स्वजन महिला थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी।
इसके बाद महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी कर मामले में कार्रवाई शुरू की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।