अब दूध पर भी चोरों की नजर... स्कूटी सवार जींस, शर्ट व बंडी पहने युवक का कैरेट समेत चोरी करते वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में दुकानों के बाहर से दूध के कैरेट चोरी होने का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूटी सवार एक युवक दिनदहाड़े चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार पिछले 15 दिनों से शहर के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: शहर के कई इलाकों में दुकान के बाहर से कैरेट समेत दूध चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यह केवल मुजफ्फरपुर का मामला नहीं है। पूरे उत्तर बिहार से इस तरह की शिकायत मिल रही है। मामला पुलिस तक पहुंच गई है।
दूध चोरी करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उजले रंग की स्कूटी सवार एक युवक जींस व शर्ट के ऊपर से बंडी पहने है। वह एक दुकान के बाहर आकर रुकता है।
इसके बाद अगल-बगल में देखकर दुकान के बाहर रखे कैरेट समेत दूध की चोरी कर भाग निकलता है। घटना को लेकर लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीते 15 दिनों से उनके दुकान के अलावा अमर सिनेमा रोड, पानी टंकी, गुरुद्वारा रोड, एमडीडीएम रोड व पक्की सराय के दुकान से चोरी की घटना हुई।
उसने दुकान के बारह सीसी कैमरे लगा रखे हैं। इसमें आरोपित की तस्वीर कैद हो गई है। उसने यह फुटेज उपलब्ध कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पांच लाख छुड़ाने का झांसा देकर 96 हजार की ठगी
मुजफ्फरपुर : मुंबई एयरपोर्ट पर पार्सल से आए पांच लाख रुपये छुड़ाने का झांसा देकर साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों ने एक महिला से 96 हजार रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद भी और रुपये मांगने पर महिला को ठगी का एहसास हुआ।
मामले में पताही धर्मपुर की रहने वाली उमा कुमारी ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक के साथ अन्य को आरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आवेदन में महिला ने कहा कि उसे एक अंजान नंबर से काल आया। कहा गया कि उनके नाम पर किसी ने पांच लाख रुपये भेजा है। इसमें उनका आधार कार्ड और घर का पता दिया गया है। पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर फंसा है।
उक्त पार्सल लेने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन व भेजने के लिए कई बार में उन्हें उक्त रुपये आनलाइन क्यूआर कोड और यूपीआअ पर ट्रांसफर कराया गया। ठगों के द्वारा रुपये लेने के बाद भी और रुपये मांगी गई। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए साइबर ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत के साथ सदर थाने में प्राथमिकी कराई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।