Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime : बेत‍ि‍या में दहेज के लिए जहर देकर नवविवाहिता की हत्या, अप्रैल हुई शादी और मई में मौत

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 03:50 PM (IST)

    West Champaran एक माह पहले हुई थी लक्ष्मी कुमारी की शादी एसी चार चक्का गाड़ी व दो लाख नकद के लिए लक्ष्मी को प्रताडि़त कर रहे थे ससुराल वाले मृतिका के मां के बयान पर ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    Hero Image
    पश्‍च‍िम चंपारण में मृतका के दरवाजे पर लोगों की भीड़। जागरण

    पश्‍च‍िम चंपारण, जासं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी में ससुराल वालों ने नवविवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दी है। मृतका की पहचान हरीवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी निवासी ङ्क्षप्रस कुमार उर्फ गोलू की पत्नी लक्ष्मी कुमारी उर्फ ओभी (21) के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विगत 30 अप्रैल को उसकी शादी हरीवाटिका के ङ्क्षप्रस कुमार से हुई थी। रिसेप्शन के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताडि़त कर रहे थे। जिसके कारण वह मायके आ गई थी। बाद में सुलह समझौता के बाद ससुराल वाले उसे बुलाकर घर ले गए थे। जहां षड्यंत्र के तहत जहर देकर उसे मार डाला गया। मामले में मृतका की मां सुगंधी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    प्राथमिकी में पति ङ्क्षप्रस कुमार उर्फ गोलू, ङ्क्षप्रस के फुफेरा भाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा निवासी मनीष कुमार, मनीष कुमार की पत्नी मधु देवी, मनीष की बहन निशा कुमारी, ससुर जितेंद्र ङ्क्षसह व ङ्क्षप्रस की मामी को आरोपी बनाया गया है। षड्यंत्र के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रमपुरवा निवासी राजकिशोर ङ्क्षसह की पत्नी सुगंधी ने बताया कि उसकी पुत्री लक्ष्मी की शादी विगत 4 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका विद्युत कॉलोनी निवासी जितेंद्र ङ्क्षसह के पुत्र ङ्क्षप्रस कुमार उर्फ गोलू कुमार से हुई थी। शादी में अपने सामथ्र्य के अनुसार उपहार भी दिया गया था। 3 मई को रिसेप्शन हुआ। रिसेप्शन के अगले दिन से ससुराल के लोग दहेज में एयर कंडीशन, चार चक्का गाड़ी और 2 लाख रुपये नकद की मांग कर लड़की को प्रताडि़त करने लगे। जब इसकी जानकारी मायके वालों को हुई तो वे उसे बुलाकर अपने घर ले आए। बाद में सगे संबंधी की मौजूदगी में सुलह हो गया और लड़की को उसके ससुराल भेज दिया गया। मृतिका की मां ने बताया है कि बुधवार को उसका बेटा गौरव कुमार बहन के ससुराल गया तो ससुराल वाले बहन से नहीं मिलने दे रहे थे।

    किसी तरह वह बहन के कमरे में गया तो देखा कि ससुराल वाले उससे मारपीट कर रहे हैं और जबरन मुंह में जहर डाल रहे हैं। विरोध करने पर ससुराल वालों ने गौरव को पकड़कर कमरे से बाहर निकाल दिया। सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे और लक्ष्मी को अस्पताल ले गए। लेकिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बावत एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतिका के स्वजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। मामले की जांच की जा रही है।