Voter Adhikar Yatra: मुजफ्फरपुर में होगा विपक्षी दलों का जमावड़ा, तमिलनाडु के CM समेत ये नेता रहेंगे मौजूद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मुजफ्फरपुर के गायघाट में वोटर अधिकार यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी शामिल होंगे। महागठबंधन के कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने के लिए उत्साहित हैं और जगह-जगह बैनर-झंडा लेकर सड़क पर उतर आए हैं। राहुल गांधी जनसभा के बाद रोड शो भी करेंगे जो गायघाट से सीतामढ़ी जिले की ओर जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा से सीधे मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र स्थित जारंग हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस जनसभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की भी मौजूदगी रहेगी। जनसभा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों- राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीएम और वीआईपी के कार्यकर्ता गांव-गांव से कार्यकर्ता सभा स्थल व सड़क पर जुड़ रहे हैं।
केवत्स चौक राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े महागठबंधन के लोग
गायघाट में जगह-जगह कार्यकर्ता बैनर-झंडा लेकर सड़क पर उतर आए हैं। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, जनसभा के बाद राहुल गांधी गायघाट के बेरुआ बुनियादी विद्यालय स्थित ठहराव स्थल पर भोजन करेंगे।
इसके बाद उनका काफिला बोचहा एनएच-57 होते हुए बखरी चौक, जीरो माइल और मेडिकल चौराहे तक रोड शो करेगा। यहां से यात्रा रामपुर हरि, कोरलहिया होते हुए सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर की ओर बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।