बिहार सरकार के मंत्री से भी नहीं माने अभिभावक, जर्जर स्कूल भवन के खिलाफ आंदोलन जारी
मुजफ्फरपुर के महमदपुर शेख गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय का जर्जर भवन अभिभावकों के आंदोलन का कारण बना हुआ है जिसके चलते बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे। शिक्षा विभाग और पर्यटन मंत्री के आश्वासनों के बावजूद अभिभावक भवन निर्माण शुरू होने तक बच्चों को विद्यालय भेजने से इनकार कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, पारू। प्रखंड के खुटाही पंचायत के उ म विद्यालय महमदपुर शेख का जर्जर भवन अभिभावकों के लिए आंदोलन बना हुआ है,आज तीसरे दिन भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे जिससे अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
अभिभावकों को मनाने के लिए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीते मंगलवार को गांव पहुंच अथक प्रयास किए लेकिन अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजे जाने से इंकार कर दिया।
बुधवार को बीईओ प्रेम कुमार सिन्हा स्कूल पहुंचे और अभिभावकों की एक बैठक बुलाई,जिस दौरान अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया लेकिन अभिभावकों का दो टूक जबाब रहा कि जब तक स्कूल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक बच्चे स्कूल नहीं जा सकते।
अभिभावकों ने बीईओ को जर्जर भवन को दिखाते हुए कहा कि बच्चे स्कूल पढ़ने आएं और कोई अनहोनी हो जाती है तो जिम्मेदारी किसकी होगी। बीईओ ने परीक्षा में शामिल कराए जाने का आग्रह किया लेकिन कोई अभिभावक मानने को तैयार नहीं हुए।
विदित हो कि बीते मंगलवार को जैसे ही जर्जर भवन को लेकर अभिभावकों द्वारा बच्चों को स्कूल जाने पर रोक लगा दिए जाने की सूचना मिली वैसे ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ स्कूल पहुंचकर अभिभावकों को बैठा मनाने की कोशिश के साथ पंद्रह दिनों के अंदर भवन निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया गया मगर अभिभावकों ने मानने से इंकार कर दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक पंकज कुमार पांडेय रामानन्द राम विरेन्द्र साहित्य पारस साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि उ म विद्यालय महमदपुर शेख की भवन जर्जर होने की जानकारी मिली होती तो भवन का जीर्णोद्धार हो चुका होता, बच्चों के अभिभावकों की मांग जायज है, बहुत जल्द भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।