Bihar Election 2025 Photos: चुनावी मंच पर छाए रहे बिहार के प्रतीक चिह्न, परंपरा और संस्कृति का भी हुआ दर्शन
बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में, राजनीतिक दलों ने चुनावी मंचों को बिहार के प्रतीक चिह्नों, परंपरा और संस्कृति से सजाया। इन मंचों पर बिहार की ऐतिहासिक धरोहर और लोक कला का प्रदर्शन किया गया। परंपरा और आधुनिकता के संगम ने चुनावी माहौल को जीवंत बना दिया, जिससे मतदाताओं को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिला।
-1762747765602.webp)
प्रधानमंत्री को छठ का सूप भेंट करती सांसद सांभवी चौधरी। फोटो जागरण
मीरा सिंह, मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में इस बार आरोप-प्रत्यारोप, वादों और दावों की बातें हुईं। साथ ही चुनावी मंचों पर बिहार की परंपरा, संस्कृति और यहां की प्रतीक चिह्न भी खूब छाए रहे। राष्ट्रीय नेता से लेकर स्थानीय नेताओं एवं अभिनेताओं तक की चुनावी सभाओं में न सिर्फ इन पर बातें हुईं, बल्कि स्वागत सत्कार एवं उपहारों में इनका उपयोग भी हुआ।
चुनाव के प्रचार अभियान में मिथिला कलाकृतियां, सुजनी कला, गोदना पेंटिंग, सीतामढ़ी की राजा जनक की हल चलाती पेंटिंग जैसे प्रतीक चिह्न छाए रहे। वहीं, मिथिला पेंटिंग से लेकर पाग-दोपटा और मखाने की माला पहनाकर नेताओं का स्वागत हुआ।
-1762748472668.jpg)
आठ नवंबर को सीतामढ़ी की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे मिथिला पेंटिंग के ब्रांड एंबेसेडर हैं। वे जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वहां के राष्ट्राध्यक्षों को मिथिला की पारंपरिक पेंटिंग भेंट करते हैं।
बिहार की बहन-बेटियों की कला और कौशल दुनियाभर में पहुंचे, इसलिए वो ऐसा करते हैं। पीएम ने चुनावी मंचों से मां जानकी, बाबा हलेश्वर स्थान व पंथपाकड़ भगवती स्थान के महत्व की भी चर्चाएं कीं।
-1762748366630.jpg)
इस दौरान एक चुनावी सभा में राजा जनक की हल चलाती प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। 24 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्तीपुर से अपने चुनाव अभियान का आगाज किया था। तब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मिथिला की पहचान माने जाने वाले पाग और चादर के अलावा भगवान सूर्य की मूर्ति देकर उनका स्वागत किया था।

इसी मंच पर स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी ने पीएम मोदी को क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित छठ की एक सूप भेंट की थी। उपहार स्वरूप मखाने की माला भी दी गई। इसी दिन कर्पूरीग्राम के जीकेपीडी कालेज परिसर में छात्राओं ने मिथिला की लोक नृत्य सामा चकेवा से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मिथिला पेंटिंग वाला पाग पहन स्मृति ईरानी ने किया रोड शो
शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने माथे पर मिथिला पेंटिग वाला पाग पहन रखा था और गले में मिथिला पेंटिंग की शाल थी। गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन भी शनिवार को खजौली में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

कार्यकर्ताओं ने पाग-दोपटा और मखाने की माला पहना कर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर स्थानीय नेता और अभिनेताओं ने भी चुनाव प्रचार के दौरान मिथिला पेंटिंग वाली शाल-दोपटा धारण किया। इन नेताओं को भेंट स्वरूप मिथिला पेंटिंग दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।