जीविका दीदी बनने के बाद ही मिलेगी 10,000 की पहली किस्त, आवेदन से पूर्व Step By Step समझें जुड़ने की प्रक्रिया
Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana इसके लिए रविवार यानी सात सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम नीतीश कुमार निर्देशिका जारी करने के बाद शुरुआत करेंगे। इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए जीविका से जुड़ी महिलाएं पात्र घोषित की गई हैं। जो किसी कारणवश नहीं जुड़ सकी हैं उनको इससे जुड़ना होगा।

डिजिटल डेस्क, मुजफ्पुरपुर। Mukhyamantri Mahila Rozgar Yojana: सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए सात सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था की गई है।
हर घर से महिला को जोड़ने की योजना
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए जीविका से जुड़ीं महिलाएं को पात्र घोषित की गई हैं।
गांव की अब भी बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो जीविका से नहीं जुड़ी है। ऐसे में जीविका से जुड़ना आवश्यक है। यहां हम आपको जीविका से जुड़ने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।
उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो
मुजफ्फरपुर की जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अनीशा ने बताया कि जीविका समूह में शामिल होने के लिए महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें प्राथमिकता उन परिवार की महिलाओं को दी जाती है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं।
नियमित बचत करना महत्वपूर्ण
तात्पर्य यह कि उनकी आमदनी सीमित है। इसके लिए लाभुक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। समूह में जुड़ने के बाद महिलाओं को कुछ जरूरी चीजें अनिवार्य रूप से करनी होती है। जिसमें नियमित बचत करना महत्वपूर्ण है।
इससे उन्हें कम ब्याज पर ऋण, स्वरोजगार के अवसर, प्रशिक्षण और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है। जीविका से जुड़कर महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर मजबूत होती हैं।
जीविका की कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों से यह सूचना आ रही है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा होने के बाद से जीविका में शामिल होने के लिए राशि की मांग की जा रही है।
जुड़ने के लिए राशि नहीं दें
एक चीज यहां साफ करने की जरूरत है कि किसी को कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए फार्म भरने के बाद समूह स्तर पर पड़ताल की जाती है। मानक के अनुसार सबकुछ पाए जाने के बाद महिला को उससे जोड़ लिया जाता है।
इसके बाद भविष्य में सरकार के स्तर से जो भी लाभकारी योजनाएं शुरू की जाती हैं उसका लाभ समूह की सभी महिलाओं को दिया जाता है।
योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि राज्य के सभी परिवार की एक महिला अपने पसंद का रोजगार शुरू कर सके। इससे वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी। इसके लिए उसे पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये खाते में दिए जाएंगे। छह माह बाद प्रगति संतोषजनक पाए जाने के बाद शेष दो लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसके लिए कौन हैं पात्र
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार महिला रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए जीविका का सदस्य बनना जरूरी है। जो नहीं हैं उन्हें इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी करते हुए जुड़ना होगा।
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- कब से शुरू होगा आवेदन : सात सितंबर से
- कैसे करें आवेदन : शहरी क्षेत्र में आनलाइन व ग्रामीण क्षेत्र में आफलाइन
- कब से आने लगेंगे पैसे : आवेदन की प्रक्रिया मानक के अनुसार पूरी होने के बाद 15 सितंबर से भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।