Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण में ठनका की आवाज से महिला की मौत, दो मजदूर जख्मी

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 01:06 PM (IST)

    प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ठनका गिरने की सूचना मिली है । जांच कराई जा रही है। मृतक एवं घायलों को सरकारी नियमानुसार सहायता मुहैया कराया जाएगा। उधर लौरिया प्रखंड के गोनौली सरेह में ठनका गिरने से एक पेड़ झुलस गया है।

    Hero Image
    लौरिया प्रखंड के गोनौली सरेह में ठनका गिरने से एक पेड़ झुलस गया है। File photo

    बेतिया, जासं।जिले में अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने की सूचना है। मैनाटांड़ के परसा गांव से पूरब सरेह में ठनका गिरने से दो मजदूर घायल हो गये। वही ठनका की अवाज से परसा गांव के ही विश्वनाथ साह की पत्नी कलावती देवी (55) की सदमे से मौत हो गयी है । घायल मजदूर मुकेश महतो और दीपक बैठा गांव से पूरब सरेह में ट्रैक्टर पर गन्ना लोड कर रहे थे। उसी दौरान ठनका उनके शरीर पर गिर गया जो गंभीर रूप से घायल हो गये।दोनों घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि ठनका गिरने की सूचना मिली है । जांच कराई जा रही है। मृतक एवं घायलों को सरकारी नियमानुसार सहायता मुहैया कराया जाएगा। उधर , लौरिया प्रखंड के गोनौली सरेह में ठनका गिरने से एक पेड़ झुलस गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ ने कोरोना को ले चलाया जागरूकता अभियान

    मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे के नेतृत्व में स्टेशन के सभी जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी हाल में मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, यत्र-तत्र को कई सामान नहीं खाने की सलाह दी । इंस्पेक्टर के साथ एसआइ सुजीत कुमार, गोकुलेश पाठक, हरप्रीत कौर , सुभाष पांडेय, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे । सभी अधिकारी हाथ में पोस्टर लेकर प्लेटफार्म संख्या एक के बाद दो और तीन पर गए । उसके बाद सभी जगहों पर पोस्टर लेकर घूमे। इंक्वायरी में जाकर वहां से इसको लेकर विशेष अनाउंङ्क्षसग कराया गया । यात्रियों को चेतावनी दी गई कि अगर बिना मास्क के पकड़े गए तो रेलवे एक्ट के तहत 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा । यात्रियों को यत्र-तत्र थूकने से भी मना किया गया । साथ ही हर हाल में कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया ।