Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 लाख से अधिक वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर, जल्द कर लें ये काम; नहीं तो देना होगा भारी भरकम जुर्माना

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:26 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में 2 लाख से अधिक वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को क्यूआर कोड के माध्यम से 31 मार्च 2025 तक मोबाइल नंबर अपडेट करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर प्रदूषण फिटनेस और बीमा जैसे वाहन संबंधी कार्यों में दिक्कतें आएंगी और जुर्माना भी लग सकता है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में 2 लाख 12196 वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। ऐसे वाहन मालिकों को परिवहन विभाग ने इसके लिए मोहलत दी है।

    वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करा लें। विभाग ने इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया है। इससे वाहन मालिक खुद मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।

    क्यूआर कोड को जिला परिवहन कार्यालय के साथ ही कई जगहों पर चस्पा किया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, सितंबर 2024 तक जिले में दो लाख 17075 वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं थे।

    विभाग ने इसके लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया था। इस अवधि में कुछ वाहन मालिकों ने मोबाइल नंबर अपडेट जरूर कराएं, मगर यह मात्र 2.25 प्रतिशत रहा।

    ज्ञात हो कि वाहनों के आरसी में आधार आधारित मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर प्रदूषण, फिटनेस, इंश्योरेंस समेत वाहनों के अन्य कार्य नहीं होंगे। इससे वाहन मालिकों पर जुर्माने का खतरा मंडराता रहेगा।

    वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए विभाग ने मोहलत दी है। क्यूआर कोड से आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है। - कुमार सतेंद्र यादव, डीटीओ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें