Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: स्मार्ट सिटी योजना से शहर का हो रहा कायाकल्प, युवाओं को मिलेगी खेल से जुड़ी सुविधाएं

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:14 PM (IST)

    बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 107 साल पुराने बिहार क्लब का नवीनीकरण किया गया है। तीन करोड़ से अधिक की लागत से बने इस भवन में क्रिकेट स्वीमिंग पूल लॉन टेनिस और बिलियर्ड्स जैसी कई सुविधाएं होंगी। युवाओं को खेल की नई विधाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। इमारत तैयार है और जल्द ही जनता के लिए खोल दी जाएगी।

    Hero Image
    लॉन टेनिस व बिलियर्ड जैसे खेलों का शहरवासी ले सकेंगे आनंद। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। स्मार्ट सिटी की योजनाओं से शहर की सुंदरता निखर रही है। अब तक 23 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसी के तहत 107 वर्ष पुरानी इमारत 'बिहार क्लब' का सुंदरीकरण किया गया, जहां खेल-कूद, मनोरंजन और शारीरिक तंदुरुस्ती के तमाम साधन उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन करोड़ 24 लाख रुपयों की लागत से बने इस भवन में क्रिकेट पिच, स्वीमिंग पुल, लॉन टेनिस कोड, बिलियर्ड हाउस और टेबल टेनिस की सुविधा होगी। कई खेलों को इस भवन में एक बार फिर पुनर्जीवित किया गया। ऐसे में युवा नई विधा से अवगत होंगे।

    यह इमारत बन कर तैयार हो चुकी है। इसे अनुमंडलाधिकारी को सौंप दिया गया है। इसके रख-रखाव को लेकर निविदा प्रकाशित की जाएगी। टेंडर होने के साथ ही शहरवासियों को इस भवन में प्रवेश दिया जाएगा।

    मालूम हो 107 वर्ष पहले इस इमारत का निर्माण कराया गया था। रानी विक्टोरिया के आदेश पर इस भवन का निर्माण हुआ था, जिसमें पाश्चात्य जगत के तमाम खेलों को समाहित किया गया था।

    लॉन टेनिस तथा बिलियर्ड जैसे पुरातन खेल यहां के युवाओं को सिर्फ किताबों में पढ़ने और टीवी या मोबाइल पर देखने को ही मिलते थे। इस भवन के पुनर्निर्माण में ब्रिटिश वास्तुकला को ध्यान में रखा गया है ताकि इसकी ऐतिहासिक पहलुओं से भी शहरवासी रूबरू हो सकें।

    यह भी पढ़ें- Bihar Free Bijli: बिहार में इस जुलाई से बिजली फ्री, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एलान

    comedy show banner