125 यूनिट तक फ्री बिजली योजना पर सीधा संवाद, 87 फीसदी उपभोक्ताओं के बिल माफ
बिहारशरीफ में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना के तहत राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 जुलाई 2025 से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। एक लाभार्थी श्रेया ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया जिससे वह अपनी शिक्षा और घरेलू खर्चों को पूरा कर सकेंगी। नालंदा जिले में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक जुलाई 2025 से प्रतिमाह 125 यूनिट तक की खपत पर किसी भी प्रकार का शुल्क माफ करने की पहल पर मंगलवार को टाउन हॉल, बिहारशरीफ में लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर, बिहारशरीफ की मेयर अनिता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी, नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त दीपक मिश्रा एवं उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बिहारशरीफ के नई खंदक निवासी लाभार्थी सुश्री श्रेया ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन जुड़कर योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से होने वाली बचत का उपयोग वे पढ़ाई एवं घरेलू खर्च में करेंगी। उन्होंने इसे किसी वरदान से कम नहीं बताया।
नालंदा जिले में कुल 4,10,808 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 92,011 उपभोक्ता बीपीएल श्रेणी में आते हैं। अगस्त 2025 में 3,57,402 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य था, जो कुल उपभोक्ताओं का 87 प्रतिशत है। इनमें सभी बीपीएल उपभोक्ताओं के बिल पूरी तरह से माफ कर दिए गए हैं।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता (विद्युत आपूर्ति अंचल, बिहारशरीफ), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला उपभोक्ता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।