Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में डबल मर्डर, बच्चों के झगड़े में चली जमकर गोलियां; सिर में गोली लगने से युवक-युवती की मौत

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:25 PM (IST)

    बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों के मामूली विवाद में फायरिंग हो गई जिसमें अन्नू कुमारी (22) और हिमांशु कुमार (24) की मौत हो गई। बच्चों के बीच शुरू हुई कहासुनी में बड़े भी शामिल हो गए और बात गोलीबारी तक पहुंच गई। दोनों को सिर में गोली लगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    अस्पताल के बाहर हंगामा करते मृतक के परिजन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों के मामूली विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत हो गई।

    मरने वालों में उक्त गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी (22) और संतोष पासवान का बेटा हिमांशु कुमार (24) है।

    जानकारी के अनुसार, पहले बच्चों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद में बड़े लोग भी कूद पड़े। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों को गोली सिर में लगी।

    घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल युवकों को आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

    पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया और गेट जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे और शवों को सीधे घर ले जाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के गेट से शव जबरन खींचकर घर की ओर ले जाना शुरू कर दिया।