Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Islamic Loan: कब्रिस्तान में बैठकर इस्लामिक लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी, गिरफ्तार

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 04:30 PM (IST)

    ऑनलाइन ठगों ने कब्रिस्तान को अपना नया ठिकाना बनाया है। ये ठग मुसलमानों को ब्याजरहित होमलोन और हिंदुओं को एसबीआई होमलोन का झांसा देकर सेवा शुल्क के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के लोकेशन के आधार पर मैरा गांव के कब्रिस्तान में छापेमारी कर सोहन चौधरी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।  

    Hero Image

    संवाद सूत्र, कतरीसराय (नालंदा)। ऑनलाइन ठगी के लिए कुख्यात कतरीसराय में लोगों को झांसा देने का नया तरीका सामने आया है। ऑनलाइन लुटेरे अबतक बाग-बगीचों व मकानों को अड्डा बनाते थे, ताजा मामला कब्रिस्तान को ठिकाना बनाने का है।

    यहां से निशाना भी मुस्लिमों को चुन-चुनकर बनाया जाता था। उन्हें कॉल करके अल खैर इस्लामिक फाइनेंस संगठन से इस्लाम की मान्यता के अनुसार ब्याजरहित होमलोन दिलाने का झांसा दिया जाता था, जो इसमें फंस गया, उनसे सेवा शुल्क के नाम पर ठगी कर ली जाती थी। व

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीं, हिंदुओं को एसबीआई होमलोन दिलाने का झांसा दिया जाता था। ठगों ने परिसर में मौजूद घने पेड़ की छांव को ठिकाना बना रखा था।

    प्रभारी थानाध्यक्ष अदित्य कुमार ने बताया कि कई राज्यों में इस तरह की ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नंबरों पर प्राथमिकी की गई और उनका लोकेशन कतरीसराय के मैरा गांव के कब्रिस्तान में मिला तो बुधवार को पुलिस ने वहां की घेराबंदी कर दी। वहां से एक आरोपित को दो एंड्रायड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

    उसकी पहचान मैरा गांव निवासी दीप चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र सोहन चौधरी के रूप में की गई है। उसके मोबाइल नंबरों की जांच के बाद पाया गया कि कई राज्यों के कई थाने में इन नंबरों पर ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हैं।

    पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता किया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि आगे पूछताछ के लिए आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।