नालंदा में 1329.15 हेक्टेयर में लगी फसल के नुकसान का किसानों को मिलेगा मुआवजा
बाढ़ से हुई फसलों की क्षति का आकलन कर रिपोर्ट जिला को भेजी गई है। प्रखंड के 5 पंचायतों में 1329. 15 हेक्टेयर में लगी फसल को नूकसान हुआ है। प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए के हिसाब से किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी| किसानों को आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा|

संवादसूत्र, करायपरसुराय (नालंदा)। बाढ़ से हुई फसलों की क्षति का आकलन कर इसकी रिपोर्ट जिला को भेजी गई है। प्रखंड के 5 पंचायतों में 1329.15 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुई है। प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए के हिसाब से फसल क्षतिपूर्ति राशि किसानों को दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा जहां किसानों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदेरा स्थान बराज से अत्यधिक मात्रा में एकत्रित पानी छोड़े जाने के कारण करायपरसुराय प्रखंड में तीसरी बार बाढ़ की विभिषिका से लोग तबाह हो गए थे। इसके कारण मकरौता मकरौता पंचायत के सदरपुर गांव के चमरटोली के निकट महतमाइन नदी तथा बेरथू पंचायत के अब्बुपुर गांव के अरहा के निकट कररूआ नदी का तटबंध टूट गया था। दोनों जगह पर तटबंध के टूटने से बाढ़ का पानी प्रखंड के कई पंचायतों के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में फैल गया था।
खेतों में बाढ़ का पानी कई दिनों तक जमा रहने के कारण सैकड़ों एकड़ में लगाए गए धान के फसल समेत अन्य फसल बर्बाद हो गया था। करायपरसुराय के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जन्मेजय प्रसाद सिन्हा ने कहा कि प्रखंड में कुल अच्छादित रकवा 2858 में 1329.15 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुआ है। इन जगहों पर 33% से अधिक का नुकसान हुआ है इसलिए प्रावधान के मुताबिक प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए के हिसाब से फसल क्षतिपूर्ति राशि किसानों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मकरौता पंचायत के खोखना, सबचक, जलालपुर गांव में कुल अच्छादित रकवा 753 हेक्टेयर में 177.15 हेक्टेयर, गोंदूविगहा पंचायत के चकमहदीपुर, मोहिउद्दीनपुर, फरासपुर, पखनपुर, अमात, निरया, तुलसीपुर, शाहबाजपुर, गवसपुर में अच्छादित रकवा 531 हैकटेयर में 521 हेक्टेयर, बेरथू पंचायत के असियापर, अब्बू पुर, बेरथू, चकवाजितपुर गांव में कुल अच्छादित रकवा 530 में 403 हेक्टेयर, करायपरसुराय पंचायत के रसलपुर गांव में आच्छादित रकवा 628 में 104 हेक्टेयर में तथा डियांवा पंचायत के चौरासी, हुड़ाड़ी, मिल्की हुड़ाड़ी, रसलपुर में 416 हेक्टेयर अच्छादित रकवा में 124 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि इन जगहों पर 33 फ़ीसदी से अधिक फसलों को नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा जहां किसानों को ऑनलाइन आवेदन देना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।