बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फिल्म का पोस्टर, एक्टर KK Menon की तस्वीर; दर्ज होगी FIR
करायपरसुराय अंचल कार्यालय में एक अनोखा मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फिल्मी पोस्टर का इस्तेमाल किया। आवेदन में आवेदक का नाम डीएफवाई और पिता का नाम डीएफडी था। जांच में धोखाधड़ी सामने आने पर अंचलाधिकारी ने आवेदन रद कर दिया और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।

संवाद सूत्र, करायपरसुराय। अंचल कार्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक व्यक्ति ने फिल्मी पोस्टर का उपयोग कर आवेदन कर दिया।
जानकारी के अनुसार, करायपरसुराय अंचल कार्यालय में 15 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से एक आवेदन दिया गया, जिसमें आवेदक का नाम दिएफवाई और पिता का नाम डीएफडी और पता में जेकेजेके ,वार्ड संख्या नौ लिखा हुआ था।
आवेदन के आधार पर आवासीय प्रमाण पत्र की मांग की गई थी। लेकिन आवेदन के साथ जो दस्तावेज संलग्न किया गया था, उसमें फिल्म डीजे का पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में प्रसिद्ध अभिनेता के. के. मेनन की तस्वीर थी।
फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
उन्होंने तुरंत उस आवेदन को रद कर दिया और कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
अंचलाधिकारी ने कहा कि यह न केवल सरकारी व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी है, बल्कि यह आपराधिक कृत्य भी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते समय केवल सही और वैध दस्तावेजों का ही उपयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।