Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा के परवलपुर गोलीकांड प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; तीन गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    17 अगस्त 2025 को शाम 455 बजे परवलपुर थाना को एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक देसी पिस्तौल कारतूस और देसी शराब के साथ रील बनाता हुआ नजर आया। वीडियो की जांच में यह युवक अनुज कुमार पिता वीरमणी प्रसाद निवासी मिल्कीपर थाना परवलपुर जिला नालंदा के रूप में पहचान हुआ।

    Hero Image
    परवलपुर गोलीकांड प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

    संवाद सूत्र, परवलपुर(नालंदा)। परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में ओझा गुड़ी झाड़-फूंक को लेकर हुए विवाद और गोलीबारी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को हिलसा डीएसपी-02 कुमार ऋषिराज ने अपने इस्लामपुर स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। इस मौके पर परवलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी ने बताया कि दिनांक 16 अगस्त 2025 को मिल्कीपर गांव में अनुज कुमार और सनफुला देवी के परिजनों के बीच झाड़-फूंक विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर 12 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    इसी बीच 17 अगस्त 2025 को शाम 4:55 बजे परवलपुर थाना को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक देसी पिस्तौल, कारतूस और देसी शराब के साथ रील बनाता हुआ नजर आया। वीडियो की जांच में यह युवक अनुज कुमार, पिता वीरमणी प्रसाद, निवासी मिल्कीपर, थाना परवलपुर जिला नालंदा के रूप में पहचान हुआ।

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुज कुमार समेत दो अन्य अभियुक्तों को भट-बिगहा (हिलसा थाना क्षेत्र) से अभिरक्षा में लिया। अनुज कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने वीडियो में दिखाए गए घटनास्थल सतकुरवों खंधा, मिल्कीपर से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए।

    बरामदगी

    • 01 देसी पिस्तौल
    • 04 जिंदा कारतूस

    गिरफ्तार अपराधकर्मी

    1. अनुज कुमार, पिता वीरमणी प्रसाद, निवासी मिल्कीपर थाना परवलपुर, जिला नालंदा
    2. मुकेश कुमार उर्फ मुकेश गोप, पिता अवधेश प्रसाद, निवासी मिल्कीपर थाना परवलपुर, जिला नालंदा
    3. अजय कुमार, पिता विजय प्रसाद, निवासी मिल्कीपर थाना परवलपुर, जिला नालंदा

    छापेमारी दल

    • संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष परवलपुर थाना
    • स.अ.नि. विपिन पाल, परवलपुर थाना
    • स.अ.नि. सुभाष कुमार, पीर बिगहा थाना
    • परवलपुर एवं पीर बिगहा थाना के सिपाही

    पुलिस ने बताया कि बरामद हथियारों को लेकर परवलपुर थाना कांड संख्या-163/25 दिनांक-18.08.25, धारा-25(1-B)a/26 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।