Road Accident: सड़क का बैरिकेड तोड़ गड्ढे में कूदी कार, पानी में दम घुटने से तीन की मौत
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में एसएच-78 पर भेंडा मोड़ के पास रविवार सुबह एक कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई जिससे उसमें सवार युवक फंस गए। मृतकों की पहचान अरविंद पासवान पवन कुमार और समीर राज के रूप में हुई है।

संवाद सूत्र, रहुई/सरमेरा (नालंदा)। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के एसएच-78 पर भेंडा मोड़ के पास तेज रफ्तार जानलेवा बन गई। रविवार की भोर में मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर बैरिकेड तोड़ती सड़क किनारे लगभग 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से कार के गेट व शीशे लाक हो गए, इस कारण अंदर बैठे चारों युवक बाहर नहीं निकल सके। पानी में दम घुटने से तीन की मौत हो गई, एक की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना के समय आसपास कोई नहीं था, इस कारण युवकों को तत्काल मदद नहीं मिल सकी।
बाद में सुबह की सैर को निकले ग्रामीणों की नजर गड्ढे में गिरी कार पर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद पुलिस अर्थ मूवर (जेसीबी) लेकर मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला। कांच तोड़ा गया तो अंदर तीन युवक मृत मिले, एक की सांस चल रही थी।
मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा निवासी जितेंद्र पासवान के पुत्र अरविंद पासवान, महमदपुर निवासी पैरू यादव के पुत्र पवन कुमार और शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय के अस्थाना निवासी समीर राज थे। गंभीर जख्मी छोटी मलावां निवासी गुलशन कुमार का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
तीनों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है। चारों लुधियाना में कामगार बताए जाते हैं। इधर, मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घटनास्थल के लगभग 15 किमी दूर मलामा गांव स्थित एसएच 78 को दो घंटे तक जाम रखा।
जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में सरमेरा थानाध्यक्ष सकेंद्र कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। प्रत्यक्षदर्शी ने अनुमान के आधार पर कहा कि दुर्घटना के कई घंटे बाद कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
कार का स्पीडो मीटर 100 किमी से उपर पर फंसा था। लगभग 40 डिग्री घुमे भेंडा मोड़ पर इतनी तेज गति में कार मोड़ी गई होगी तो चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा। गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार सड़क किनारे लोहे की शीट के मजबूत बैरिकेड को तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर पड़ी।
रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग छह बजे दुर्घटना की सूचना मिली। दुर्घटना का कारण अधिक गति या किसी वाहन से चकमा खाकर कार का अनियंत्रित होना हो सकता है।
मृतकों के स्वजन चारों युवकों के पटना से घर लौटने की बात बता रहे हैं। कार जब्त कर कागजात की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एकमात्र बचे युवक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।