Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को नहीं मिला न्योता तो मुखिया ने दिल्ली जाने से किया इनकार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होना था शामिल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:23 PM (IST)

    नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड की मई पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी को स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान के लिए दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम में सिर्फ नूतन कुमारी को प्रवेश मिलने के कारण उनके पति ने उन्हें दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया। इस फैसले से पंचायत के लोग निराश हैं।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित मुखिया नूतन कुमारी का दिल्ली जाना टला

    संवाद सूत्र, परवलपुर। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड अंतर्गत मई पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी को इस वर्ष 15 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने से ठीक पहले उन्होंने दिल्ली न जाने का निर्णय ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने औपचारिक पत्र जारी कर मुखिया नूतन कुमारी को इस सम्मान के लिए नामांकित किया था। मई पंचायत में स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन और जन-जागरूकता में उनके नेतृत्व को देखते हुए उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का आमंत्रण मिला था।

    हालांकि, मुखिया के पति सोनू कुमार उर्फ़ रवि रोशन कुमार ने बताया कि शुरुआत में प्रशासन की ओर से उनका और उनकी पत्नी दोनों का विवरण (डिटेल) लिया गया था, जिससे उन्हें लगा कि दोनों को कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि केवल नूतन कुमारी को ही दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति होगी।

    सोनू कुमार ने कहा, "जब यह पता चला कि कार्यक्रम में सिर्फ मेरी पत्नी को ही प्रवेश मिलेगा, तो मैंने निर्णय लिया कि मेरी पत्नी भी वहां नहीं जाएगी। अकेले महिला को दिल्ली भेजना मुझे उचित नहीं लगा, इसलिए यह फैसला लिया गया है।

    इस फैसले के बाद पंचायत के कई लोगों में निराशा है, क्योंकि उनका मानना है कि यह अवसर न केवल मई पंचायत बल्कि पूरे नालंदा जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला था। वहीं, इस विषय को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है।