Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajgir: एशिया रग्बी अंडर 20 में चीन की महिला टीम का दबदबा, पुरुष वर्ग में हांगकांग ने श्रीलंका को हराया

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:19 AM (IST)

    राजगीर में आयोजित एशिया रग्बी अंडर-20 सेवंस चैंपियनशिप में चीन की महिला टीम ने हांगकांग को हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग में हांगकांग ने श्रीलंका को हराया। सेमीफाइनल में चीनी महिला टीम ने भारत को हराया था जबकि भारत ने तीसरे स्थान के लिए उज्बेकिस्तान को मात दी। दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था।

    Hero Image
    हांगकांग रग्बी टीम एशिया रग्बी चैंपियनशिप पुरुष कप फाइनल ट्रॉफी दिखाती हुई। जागरण

    जागरण संवाददाता, राजगीर (नालंदा)। एशिया रग्बी अंडर-20 सेवंस चैंपियनशिप 2025 के महिला वर्ग का खिताब चीन ने जीत लिया। वहीं, पुरुष रग्बी में हांगकांग विजेता बना। इससे पहले सेमीफाइनल में चीनी महिला टीम ने भारतीय टीम को 28-7 के अंतर से हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारत ने उज्बेकिस्तान को 12-5 अंकों से हराया। महिला वर्ग के फाइनल में चीन और हांगकांग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। चीन ने मैच के अंतिम क्षणों में 29-21 के अंतर से जीत हासिल की। वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल लगभग एकतरफा रहा।

    हांगकांग ने श्रीलंका को बढ़त नहीं लेने दी। अंत में 33-0 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में श्रीलंका एक भी अंक हासिल नहीं कर सका। पुरुष वर्ग में भारत की चुनौती लीग मैच में ही समाप्त हो गई थी। महिला टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना सम्मान बरकरार रखा।

    पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने 19 अंक हासिल कर जीत हासिल की, जबकि चीन सात अंक ही बना सका। दर्शक दीर्घा में बैठे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हुआ : शाम होते-होते मौसम सुहावना होता गया। इसी बीच कजाकिस्तान की पुरुष रग्बी टीम के खिलाड़ी दर्शकों के बीच बैठकर दूसरे देशों के मैच का आनंद लेने लगे, इससे दर्शकों में नया उत्साह भर गया।

    खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चैंपियनशिप का शुभंकर अशोक भी आकर्षण का केंद्र बना। बच्चों ने इसके साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाईं। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के दौरान प्रतिभागी देशों के राष्ट्रगान ने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को एक सूत्र में बांध दिया। यह माहौल 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश देता प्रतीत हुआ। सभी देशों के राष्ट्रगान के सम्मान में दर्शक खड़े हो गए।

    comedy show banner
    comedy show banner