'डॉक्टर ने नहीं, ANM ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन', मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
बिहारशरीफ के बैंगनाबाद में एक अवैध क्लिनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि बिना जांच के ऑपरेशन किया गया। पहले महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया था जहां खून की कमी बताई गई थी। स्थानीय लोगों ने क्लिनिक के खिलाफ प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहारशरीफ शहर के बैंगनाबाद मुहल्ले में चल रहे अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
प्रसव के लिए आई महिला दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी राजकुमार यादव की पत्नी किरण देवी है। स्वजन का कहना है कि प्रसव पीड़ा शुरू होने पर किरण को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहां चिकित्सकों ने खून की कमी बताया और खून की व्यवस्था करने की सलाह दी।
इसी बीच परिवार महिला को बैंगनाबाद स्थित एक एएनएम के क्लीनिक में ले आए, जहां पहले भी उसका प्रसव कराया गया था। आरोप है कि बिना किसी जांच और चिकित्सकीय अनुमति के एएनएम ने स्वयं आपरेशन कर दिया।
बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर क्लीनिक संचालिका ने दोष छिपाने के लिए मरीज के स्वजन पर मोबाइल चोरी का आरोप मढ़कर मामले को दबाने की कोशिश की।
कुछ ही देर बाद प्रसूता किरण की मौत हो गई। इसके बावजूद अपनी करतूत छिपाने के लिए महिला के शव को एंबुलेंस बुलाकर अन्य अस्पताल भेजने का प्रयास किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एएनएम लंबे समय से किराए के मकान में दिव्या ज्योति प्रसव केंद्र के नाम से क्लीनिक चला रही थी। यहां खुलेआम बैनर–पोस्टर लगाकर मरीजों का इलाज और प्रसव कराया जाता था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
बिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस बाबत सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने काल का जवाब नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।