Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में राहुल गांधी की गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज, पुलिसकर्मी को लगी थी टक्कर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:26 PM (IST)

    नवादा जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाड़ी से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लग गई जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद गाड़ी के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाड़ी से एक पुलिसकर्मी को टक्कर

    जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान अज्ञात काला थार गाड़ी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नवादा नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था।

    राहुल गांधी बीते मंगलवार को नवादा पहुंचे थे। आवेदन के अनुसार जब राहुल गांधी का कार्यक्रम समाप्त हुआ तब भीड़ के धक्का-मुक्की से एक सिपाही महेश कुमार गिर गए। जिसके बाद अज्ञात काला थार गाड़ी के चालक के द्वारा लापरवाही से उनके पैर पर गाड़ी का चक्का चढ़ा दिया गया। घटना में उनके बाएं पैर में चोट लग गया तथा पैर टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही संख्या-934 महेश कुमार नवादा जिला बल में कार्यरत हैं। वर्तमान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं।

    बीते 19 अगस्त, मंगलवार को एसडीपीओ वन के साथ वोट अधिकार यात्रा को लेकर भगत सिंह चौक पर विधि व्यवस्था संधारण की ड्यूटी कर रहे थे। अपराह्न करीब 12 बजे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम समाप्त हुआ। तब सिपाही महेश कुमार के साथ यह हादसा हो गया।

    ड्यूटी के दौरान सिपाही महेश कुमार के पैर पर वाहन का चक्का चढ़ गया जिससे उनका पैर टूट गया। इस मामला में महेश ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। - हुलास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर वन।