नवादा रेलवे स्टेशन में सालभर बाद भी नहीं बनी पार्किंग, गलत जगह वाहन खड़ा करने पर 525 रुपये का जुर्माना
नवादा रेलवे स्टेशन पर गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने पर अब 525 रुपये का जुर्माना लगेगा। रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को देखते हुए 8 जुलाई 2025 से स्टेशन परिसर में बाइक खड़ी करने पर रोक लगा दी गयी है। नियम का उल्लंघन करने पर बाइक जब्त कर ली जाएगी।

जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा रेलवे स्टेशन परिसर के प्रतिबंधित स्थान पर वाहन लगाने पर 525 रुपये जुर्माना लगेगा, इसमें चौंकने की कोई बात नहीं है़, प्रतिबंधित स्थान पर बाइक आदि लगाने वालों से जुर्माना राशि भी वसूल की जा रही है।
नवादा रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रेल प्रबंधन नवादा की ओर से आठ जुलाई 2025 से स्टेशन परिसर में बाइक लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही परिसर में बाइक लगा पकड़े जाने पर उसे जब्त कर 525 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया गया है।
दोषी पाए जाने पर वाहन मालिक को नियमानुसार बुकिंग काउंटर पर जमा करना है। इसके बाद ही जब्त वाहन को मुक्त किया जाएगा, इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति नवादा रेलवे स्टेशन अपने स्वजन या फिर अपने सगे-संबंधियों को ट्रेन चढ़ाने आते हैं तो बाइक को रेलवे परिसर में ख्रड़ा नहीं करें।
अपने बाइक को रेलवे परिसर से बाहर कहीं सुरक्षित स्थान पर लगाकर ही आएं। अन्यथा पकड़े जाने पर निर्धारित जुर्माना राशि का भुगतान हर हाल में करना होगा। स्टेशन परिसर में बाइक खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद रेल थाना नवादा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
रेल थानाध्यक्ष बृजबिहारी प्रसाद निराला खुद पुलिस बल के साथ पूरे परिसर में निगरानी रख रहे हैं। पुलिस जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि आमजनों की वाहनों के सुरक्षा को लेकर नियम बनाएं गए हैं।
प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई बाइक खड़ा करता है तो बाइक जब्त कर लिया जाएगा। बतौर जुर्माना राशि भुगतान करने के बाद ही मुक्त किया जाएगा। कोई भी हो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अबतक 22 बाइक मालिकों से वसूला जुर्माना
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि नियम जारी हुए डेढ़ माह से अधिक समय हो चुके हैं। स्टेशन के मुख्य द्वार समेत अन्य जगहों पर जुर्माना संबंधी पोस्टर भी लगाए गए हैं।
शुरुआत में जानकारी के अभाव में लोग अपनी बाइक को मुख्य द्वार के पास ही खड़ा देते थे, लेकिन अब लोग अपनी बाइक को परिसर से बाहर सुरक्षित स्थान पर लगाकर आते हैं। पहले की अपेक्षा इसमें कमी आई है।
वैसे अबतक कुल मिलाकर 22 बाइक मालिकों से डेढ़ माह में काउंटर के माध्यम से जुर्माना राशि का भुगतान कराया जा चुका है। उन्होंने रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले जिले के नागरिकों से अपील किया कि अपनी बाइक को स्टेशन परिसर के बाहर ही सुरक्षित स्थान पर लगाकर प्रवेश करें, और जुर्माना राशि देने से बचें।
पार्किंग की सुविधा नहीं
नवादा स्टेशन को नए भवन में शिफ्ट हुए करीब एक साल हो गया है। बीते पांच जुलाई 2024 को नया भवन में स्टेशन संचालित हो रहा है। इस बीच अभी रेलवे का अपना पार्किंग बनकर तैयार नहीं हुआ है।
स्टेशन के बाहरी हिस्से में पार्किंग निर्माण का कार्य जारी है। इस बीच चोरी की घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने सतर्क करते हुए वाहन मालिक को खुद के व्यवस्था से सुरक्षित जगहों पर वाहन लगाने का निर्देश दिया गया है। स्टेशन मास्टर मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि पार्किंग निर्माण होने के बाद टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।