Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में परिजन भाई को लेकर रहे परेशान, इलाज के आभाव में बहन की गई जान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:01 PM (IST)

    परिजन भाई को लेकर रहे परेशानइलाज के आभाव में बहन की गई जानखाट पर सो रही बेटी की जब तबियत बिगड़ने लगीतो परिजन को लगा कि सांप ने बेटी को ही काट लिया है। इसके बाद परिजन आनन-फानन में सर्प दंश से पीड़ित बेटी को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    अस्पताल में रोती बिलखती मृतक की दादी

    संवाद सूत्र, रजौली(नवादा)। थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम पार स्थित जमुनदाहा गांव में गुरुवार की अहले सुबह खाट पर सोए भाई-बहन में बहन को सांप ने डस लिया और भाई के पैर में लिपट गया। परिजन जब बच्चे को इस अवस्था में देखे, तो उन्हें लगा कि उनके बेटे को ही सांप ने काट लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों द्वारा सांप को जमीन आदि पर लाठी पटक कर भगाया गया और खाट पर सो रहे बेटे को लेकर झाड़-फूंक करवाने इधर उधर भागने लगे। इसी क्रम में खाट पर सो रही बेटी की जब तबियत बिगड़ने लगी,तो परिजन को लगा कि सांप ने बेटी को ही काट लिया है। इसके बाद परिजन आनन-फानन में सर्प दंश से पीड़ित बेटी को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

    अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में गुरुवार की सुबह 7:20 बजे में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। घायल बच्ची का प्राथमिक इलाज के दौरान 7:50 बजे मौत हो गई। चिकित्सक ने बताया कि सांप का जहर बच्ची के पूरे शरीर में फैल गया था। यदि बच्ची को सर्पदंश के तुरंत बाद अस्पताल लाया जाता ,तो बच्ची को बचाया जा सकता था। बता दें कि मृत बच्ची की पहचान जमुनदाहा गांव निवासी संतोष कुमार की 7 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है।

    सर्पदंश से बचाव के उपाय

    सर्पदंश के शुरुआती 30 मिनट में एंटी-स्नेक वेनम देना जान बचाने में मदद कर सकता है। किंतु झाड़-फूंक में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे अस्पताल पहुंचने में देरी हो सकती है और जान जोखिम में पड़ सकती है। चिकित्सक ने बताया कि सांप काटने के बाद घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें। एंटी-स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगवाएं,जो सांप के जहर को रोकने में मदद करता है।

    घायल को स्थिर रखें और जहर को फैलने से रोकने के लिए उसे ज्यादा न हिलाएं। कपड़े ढीले करें, टाइट कपड़े या गहने उतार दें, जो जहर के फैलने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

    सांप काटने पर क्या न करें

    झाड़-फूंक से बचें झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें, क्योंकि इससे अस्पताल पहुंचने में देरी हो सकती है।सांप काटने वाले स्थान पर नुकीली चीजों का उपयोग न करें, इससे संक्रमण बढ़ सकता है। एल्कोहल और कैफीन का सेवन न करें, क्योंकि इससे जहर तेजी से फैल सकता है।