बिहार के किशोर की अपहरण कर हत्या, पांच आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से 19 अगस्त को 14 वर्षीय सूरज कुमार लापता हो गया था। पिता ने अपहरण की आशंका जताई थी। नवादा पुलिस अधीक्षक ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों ने हत्या स्वीकार की और शव को बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया।

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा ग्रामीण पवन सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ सुंदरम कुमार बीते 19 अगस्त को लापता हुआ था।
पिता की ओर से वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन के अनुसार सूरज घर से खेलने की बात कहकर गांव से पश्चिम स्थित ईंट भट्ठा की तरफ गया था।
लेकिन शाम को जब घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन को चिंता होने लगी। इसके बाद 20 अगस्त को पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बेटे के अपहरण की बात कहते हुए शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई।
नवादा एसपी ने घटना की पुष्टि की
इस पूरे मामले में नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने सूरज कुमार की हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी।
फरीदाबाद, हरियाणा में घटना से जुड़े आरोपितों का मोबाइल लोकेशन पाया गया। जिसके बाद बिहार पुलिस और एसटीएफ उत्तरप्रदेश, फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने सूरज की हत्या कर दी है। आरोपित के द्वारा हत्या के बाद शव को छुपाए जाने को लेकर लोकेशन भी पुलिस को बताया गया है।
आरोपितों की निशानदेही पर स्थानीय बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास से बालू के स्टाक के पास से शव बरामद हुआ है।
एसपी ने कहा कि घटना में गिरफ्तार हुए सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ करेगी। एसपी ने कहा कि यह मामला साइबर ठगी से भी जुड़ा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।