Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवादा में शराब बिक्री गिरोह का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, 108 लीटर जब्त

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 01:00 PM (IST)

    नवादा में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को 108 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

    Hero Image

    नवादा में 108 लीटर बीयर के साथ चार आरोपित पकड़ाए। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, नवादा। उत्पाद टीम ने हिसुआ में गुरुवार की देर रात एक घर से 108 लीटर बियर बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर टिंकू कुमार उर्फ मोती कुमार के द्वारा होम डिलीवरी की जा रही थी।

    इस सूचना पर जब उसके घर पर उत्पाद टीम पहुंचकर तलाशी ली जिसमें खुला छत पर प्लास्टिक के तीन बोरों में बियर का केन छुपा कर रखा है। कुल 216 केन बरामद किया।

    प्रत्येक बोरा में 72 केन बोतल मिले। बरामद कुल शराब की मात्रा 108 लीटर पाया गया। सभी बियर पर की बोतलों पर सेल इन वेस्ट बंगाल अंकित पाया। वहीं छापेमारी की भनक लगाते ही टिंकू सिंह घर से पहले ही भाग चुका था, परंतु ग्रामीणों के सहयोग से उसे उत्पाद टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार युवक से पूछताछ में नाम टिंकू कुमार उर्फ मोती कुमार उम्र करीब 36 वर्ष पिता स्वर्गीय भगवान दास ग्राम ब्रह्मस्थान थाना हिसुआ जिला नवादा बताया। यहां शराब की आपूर्ति मनीष भारती, पिता उदय सिंह, ग्राम हादसा थाना हिसुआ के द्वारा करने की बात भी बताई।

    आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज

    गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 860/25 दर्ज कर करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपित टिंकू कुमार एवं शराब आपूर्तिकर्ता मनीष भारती के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले उत्पाद टीम द्वारा दर्ज किया जा चुका है।

    वहीं इस छापामारी के ठीक पहले ब्रह्मस्थान के पास मछली मंडी में कुछ लोग बीयर बैठकर पीने और बिक्री करने की सूचना मिली थी। जहां मौजूद तीनों व्यक्ति द्वारा केन बियर की बोतलों को छिपाने का प्रयास किया। उत्पाद टीम ने यहां से भी एक बोतल बरामद करते हुए तीनों आरोपित को गिरफ्तार किया।

    इनकी पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर गांव निवासी अरविंद कुमार के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, तेली टोला निवासी हरिहर प्रसाद के 39 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार और हाल मुकाम गांव निवासी संजय कुमार के 30 वर्षीय पुत्र केशव कुणाल के रूप में हुई। तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 861/25 दर्ज करते हुए न्यायिक रियासत में भेजने की कार्रवाई की गई है।