'अगले 2-3 दिन महत्वपूर्ण', नवादा सांसद विवेक ठाकुर बोले- अभी भी वक्त है, सुधर जाए पाकिस्तान
नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने पाकिस्तान को उसकी क्षमता से अधिक आंकलन न करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक टूटा हुआ राज्य है और अपने बिखराव की ओर अग्रसर है। सांसद ठाकुर ने मसूद अजहर जैसे ग्लोबल टेररिस्टों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और सेना की मौजूदगी पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पाकिस्तान को सुधरने की सलाह दी है।

संवाद सहयोगी, नवादा। नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी औकात से ज्यादा का आकलन नहीं करे। पाकिस्तान कि यही आदत उसके लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगी।
उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। अभी भी वक्त है, पाकिस्तान सुधार जाए। सांसद ने कहा कि पाकिस्तान एक टूटा हुआ राज्य है। यह अपने बिखराव की ओर जा रहा है।
यदि वक्त रहते नहीं संभला, तो इसके इतने टुकड़े होंगे कि यह फिर जुट नहीं पाएगा। नवादा नगर के पुरानी रेलवे स्टेशन परिसर में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित शौर्य विजयोत्सव समारोह के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए नवादा सांसद ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए पाकिस्तान स्वयं जिम्मेदार है।
ग्लोबल टेररिस्ट को पाकिस्तानी झंडे में लपेटना दुर्भाग्य पूर्ण, सेना भी रही मौजूद
भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को लक्ष्य करके निशाना साधा, जिसमें ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर का भाई भी मारा गया।
नवादा सांसद ने कहा कि भारतीय सेना के हमले में आंतकी मारे गये, उसे पाकिस्तान के झंडे में लपेट करके अंतिम विदाई दी गई। इसमें पाकिस्तानी सेना के एक से एक फौजी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि आईसी-814 विमान के हाईजैक करने में शामिल रहे मसूद अजहर को विश्व ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा है, उसे पाकिस्तान की सेना अंतिम विदाई देती है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर खुश था, कश्मीरी फल-फूल रहे थे। लेकिन पाकिस्तान को यह स्वीकार नहीं था। उसने मौजूदा स्थिति उत्पन्न की है।
नवादा सांसद ने कहा कि पहलगाम की घटना ने स्थिति को इस जगह तक पहुंचाया है। भारत का हक है कि वे अपने नागरिकों की रक्षा करें। भारतीय सेना ने सीमित रुप से कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक पर हमला नहीं हुआ।
लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर लिया और भारत पर हमला किया। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें-
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर नेपाल में भी उत्साह, हर तरफ Indian Air Strike की चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।