Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बिहार में 'वोट चोरी' पर बड़ा खुलासा, राहुल ने इस शख्स को थमाया माइक और फिर सामने आया लोकसभा चुनाव का सच

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तीसरे दिन नवादा में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ एक व्यक्ति ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने का खुलासा किया। सुबोध कुमार नामक उस व्यक्ति ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोट देने के बावजूद उसका नाम सूची से हटा दिया गया है।

    Hero Image
    सुबोध कुमार का नाम लोकसभा चुनाव में वोट देने के बावजूद उसका नाम सूची से हटा दिया गया। सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नवादा। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का मंगलवार को तीसरा दिन है। राजद नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। दोनों आज नवादा पहुंचे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची को लेकर बड़ा खुलासा किया। उस व्यक्ति को राहुल गांधी के काफिले के बीच में थार पर सवार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स कहा, "मेरा नाम वोटर लिस्ट में काट दिया गया है। और मैं लोकसभा चुनाव में वोट दिया हूं। साथ ही पोलिंग एजेंट भी रहा हूं। मेरा नाम सुबोध कुमार और पिता का नाम श्यामली सिंह हुआ। मैं महरथ ग्राम का निवासी हूं। पेशे से खेती करता हूं।"

    इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, उनके नाम मतदाता सूची में थे और उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी है। वे एक साथ वोट चुरा रहे हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त आपके वोट छीन रहे हैं। तेजस्वी, मैं और अन्य नेता उन्हें बताना चाहते हैं कि हम आपको बिहार के वोट चोरी नहीं करने देंगे। उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश में चुनाव चुराए हैं।"