सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा, हर महीने तीन दिन लगेगा कैंप
नवादा जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाए गए। गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। रक्ताल्पता उच्च रक्तचाप मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच हुई और मुफ्त दवाएं बांटी गईं। चिकित्सकों ने महिलाओं को नियमित जांच कराने की सलाह दी।

वारिसलीगंज में 21 गर्भवती माताओं में मिले गंभीर लक्षण
हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह
रजौली के स्वास्थ्य शिविर में पहुंची गर्भवती महिलाओं में तीन चिह्नित
अकबरपुर व काशीचक में गर्भवती महिलाओं का प्रसवपूर्व जांच
मातृ और शिशु स्वास्थ्य बेहतर हो, प्रसव के दौरान इनकी मृत्यु दर कम हो। सरकार इस पर विशेष ख्याल रख रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब तीन दिन 09, 15 और 21 तारीख को गर्भवती महिलाएं जांच करा सकती हैं। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी मामलों से निबटने को डाक्टर दवाएं, इंजेक्शन और जरूरी परामर्श देते हैं। अस्पताल में आयोजित शिविरों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है। - डा. विनोद कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, नवादा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।