Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra Live Update: नवादा में राहुल-तेजस्वी की यात्रा, JCB पर चढ़े समर्थक; हुई भारी चूक

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:08 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज वारिसलीगंज में मतदाता अधिकार यात्रा के तहत रोड शो करेंगे। राजद प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में तैयारी बैठक हुई जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि नेताओं का नवादा से आगमन होगा और खरांठ मोड़ पर स्वागत किया जाएगा। राहुल तेजस्वी रोड शो की तैयारी पूरी हो चुकी है।

    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा की एक तस्वीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, वारिसलीगंज। मतदाता अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार को वारिसलीगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दलों के कई नेताओं के रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, उनके नाम मतदाता सूची में थे और उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी है। वे एक साथ वोट चुरा रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त आपके वोट छीन रहे हैं। तेजस्वी, मैं और अन्य नेता उन्हें बताना चाहते हैं कि हम आपको बिहार के वोट चोरी नहीं करने देंगे। उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश में चुनाव चुराए हैं।"

    'मतदाता अधिकार यात्रा' की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को आज नवादा में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।

    पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बचाया और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उसका हालचाल पूछा।

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बिहार के लिए रवाना हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह के अलावा कम से कम आधा दर्जन विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ता नवादा में राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे। ये सभी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार गए हैं।

    हिसुआ विश्व शांति चौक से राहुल गांधी की यात्रा गुजरती हुई। जागरण

    राहुल, तेजस्वी, दीपंकर भट्टाचार्ज साथ में हैं। जागरण

    बता दें कि सोमवार को पटेल नगर सामुदायिक भवन में राजद प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व और पूर्व विधायक प्रदीप महतो व अशोक महतो की देखरेख में तैयारी समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम को भव्य बनाने की रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

    बताया गया कि महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के स्वागत से लेकर कार्यक्रम के समापन तक कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय रहने को कहा गया। बैठक में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से अनिता देवी, अरविंद कुशवाहा, मिश्री यादव, पपू चौधरी, राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अजीत यादव, अशोक पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने बताया कि नेताओं की टीम नवादा से शाम करीब चार बजे वारिसलीगंज आएगी। खरांठ मोड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।