Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 6 जिलों में 70 करोड़ की लागत से 11 सड़कों के निर्माण को मंजूरी, देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:19 PM (IST)

    बिहार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने छह जिलों में 70 करोड़ रुपये की लागत से 11 सड़क निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में सड़कों का चौड़ीकरण, नाला निर्माण और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शामिल है। स्वीकृत योजनाओं में मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर और पटना जैसे जिलों की कई महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं, जिनका उद्देश्य बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। छह जिलों में 70 करोड़ रुपए की लागत से 11 सड़क निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी गयी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी।

    जिन सड़क निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें सड़क चौड़ीकरण, नाला निर्माण तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की योजना भी शामिल है। स्वीकृति वाली सूची में पटना की भी कई योजनाएं शामिल हैं।

    इन जगहों के लिए योजनाओं को मिली मंजूरी

    मोतिहारी जिले में बरियारपुर से हवाई अड्डा चौक तक दोनों तरफ नाला व पेवर ब्लाक, बलुआ फ्लाईओवर -टाउन थाना से गायत्री मंदिर तक डिवाइडर का कार्य, सीतामढ़ी जिले में परिहार प्रखंड के अंतर्गत कुम्मा बेला पथ के सौरभर, मनपौर, डिमाही बेला मच्छपकौनी गांव में सड़क किनारे नाला निर्माण, मधुबनी जिले में राजनगर-बाबूबरही खुटौना पथ में बाबूबरही बाजार के हिस्से में मरम्मत कार्य, कैमूर जिले में रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत रामगढ़-दुर्गावती पथ के देवहलिया बाजार के दोनों तरफ नाला निर्माण, सीतामढी के रीगा-ढेंग पथ में ससौला देवी स्थान में सामुदायिक स्वास्थ्य क्ंद्र तथा आरसीसी नाला निर्माण योजना को मंजूरी दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की भी कई योजनाओं को स्वीकृति

    पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पटना की भी कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इनमें किदवईपुरी पथ, नागेश्वर कालोनी में राजीव प्रताप रुड़ी के घर से बोरिंग कैनाल रोड संपर्क पथ, बाजार समिति मोड़ से सैदपुर नहर तक,की सड़क का चौड़ीकरण, गुड़ की मंडी से भिखना पहाड़ी पथ, गोसाईं टोला मोड़ से अल्पना मार्केट वाया हाउस नंबर 250 तथा गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद से होते हुए 70 फीट बाईपास रो़ड तक सड़क निर्माण योजना को मंजूरी दी गयी है।