अगमकुआं में पीएमसीएच की स्टाफ नर्स के घर दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, पुलिस कर रही है जांच
पटना सिटी में अगमकुआं थाना क्षेत्र के रशीदा चक में एक स्टाफ नर्स के घर दिनदहाड़े चोरी हुई। चोरों ने 15 लाख रुपये तक की संपत्ति चुराई जिसमें नकदी और आभूषण शामिल हैं। नर्स ड्यूटी पर थी और उसके पति व्यवसाय के लिए बाहर गए थे। घटना की जानकारी नर्स को ड्यूटी से लौटने पर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी(पटना)। अगमकुआं थाना अंतर्गत रशीदा चक के त्रिलोक नगर स्थित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्टाफ नर्स और व्यवसाय के घर में बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपए तक की सम्पति चोरी कर लिया। चार मंजिला मकान में छत के रास्ते घर में घुसे चोर ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब नर्स अपनी ड्यूटी पर और उनके पति कारोबार के सिलसिले में हिलसा गए हुए थे। सूचना पाकर पहुंची थाना की पुलिस जांच में जुटी रही।
पीएमसीएच में स्टाफ नर्स मंजू कुमारी और उनके पति किताब कॉपी के व्यवसायी सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन में अज्ञात चोर उनके घर में छत के रास्ते घुसे और छह लाख नगद और आभूषण समेत लगभग 15 लाख रुपए की सम्पत्ति चोरी कर निकल भागे। उन्होंने बताया कि घटना का पता रात करीब बजे लगा जब मंजू कुमारी पीएमसीएच से शाम की ड्यूटी कर घर लौटी। मकान में बाहर से ताला लगा था। अंदर जाने पर हर कमरे में समान दिख रहा था।
अलमारी खुला हुआ था। मंजू कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पति को फोन पर दिया। वह रात करीब 9:30 बजे हिलसा से लौटे। डायल 112 पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम जांच में जुटी रही। मंजू कुमारी ने बताया कि सोने हार, कंगन, हसली, कान की बाली समेत आभूषण और छह लाख नगद ले गए। यह राशि पति ने व्यवसाय के लिए रखी थी। अगमकुआ थाना पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।